पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन
84 साल के भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को आज अचानक बीमार पड़ने पर शिलांग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक एम खारकरांग ने यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति आज यहां शाम करीब 6:30 बजे आईआईएम में एक व्याख्यान के दौरान गिर गये थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था| मेघालय के राज्यपाल वी षडमुघनाथन और मुख्य सचिव पी बी ओ वर्जरी बेथानी उस अस्पताल में पहुंचे थे जहां कलाम को भर्ती कराया गया था|
आगे पढ़ें : http://hindi.sputniknews.com/asia/20150727/1015225788.html#ixzz3h6wdEXTZ
भारत के एक महर्षि ,एक महान व्यक्ति, एक महान देश-प्रेमी, एक महान दृ्ष्टा पूर्व राष्ट्रपति, अपूर्व राष्ट्रपति ,सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करनेवाले कर्मयोगी को विश्व वात्सल्य मंच की ओर से सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें