कादम्बिनी क्लब की
मासिक गोष्ठी संपन्न
कादम्बिनी क्लब
हैदराबाद के तत्त्वावधान में रविवार दि. 15 सितंबर को 253 वीं मासिक गोष्ठी का आयोजन हिंदी प्रचार सभा परिसर में संपन्न हुआ |
क्लब संयोजिका
डॉ.अहिल्या मिश्र एवं कार्यकारी संयोजिका मीना मूथा ने संयुक्त परस विज्ञप्ति में
बताया कि इस अवसर पर श्री प्रमोद पयासी (कटनी), प्रो.ऋषभदेव शर्मा, प्रो.शुभदा
वांजपे, डॉ.पूर्णिमा शर्मा, श्री त्रिपाठी (अन्नपूर्णा प्रकाशन), डॉ.अहिल्या मिश्र
मंचासीन हुए | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रोहिताश्व ने की | शुभ्रा महंतो ने
सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | डॉ.अहिल्या मिश्र क्लब एवं अतिथि परिचय देते हुए कहा
कि संस्था की यह 20 वें वर्ष की यात्रा आरंभ हो चुकी है |
डॉ.मदनदेवी पोकरणा ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कहा कि हमारी यह पीड़ा और चिंता
है कि हम हिंदी दिवस का त्यौहार समझकर मन रहे हैं | जबकि उसे पूरी तरह अपनाना है |
तत्पश्चात सरिता
सुराणा जैन ने क्लब प्रकाशन पुष्पक 23 का परिचय देते हुए कहा कि क्लब ने अपने प्रकाशन
में निरंतरता बनाए रखी है | कहानी, लेख, गीत, गजल, हाइकु, संस्मरण, समीक्षा आदि का
सुन्दर मिलाप देखने मिलता है | संपादकीय सशक्त है और संपादकीय मंडल भी प्रशंसा के
पात्र हैं | उसके बाद मंचासीन अतिथियों के करकमलों से पुष्पक-23 का लोकार्पण हुआ और सभी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी | क्लब की ओर से प्रो.ऋषभदेव
शर्मा एवं प्रो.शुभदा वांजपे का क्रमश: उन्हें रमा देवी गोयन्का पुरस्कार तथा
उ.वि.वि. में हिंदी विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए सम्मानित किया गया | इसी
श्रंखला में क्लब संयोजिका को उनके जन्मदिन की बधाई पुष्पगुच्छ देकर दी गई |
प्रो.शुभदा ने कहा कि इस सारस्वत सेवा में इसी तरह आगे बढ़ना है | प्रो.शर्मा ने भी
अभिनंदन को ह्रदय से स्वीकारा | श्री पयासी ने कहा कि मैं साहित्यिक पृष्ठभूमि से
नहीं हूँ लेकिन मन के भावों को शब्दबद्ध कर लेता हूँ | श्री रोहिताश्व ने
अध्यक्षीय बात में कहा कि क्लब की निरंतरता एवं गतिविधियों का मैं साक्षी रहा हूँ |
हैदराबाद में साहित्यिक इतिहास को भी उन्होंने रोचक ढंग से बताया | प्रथम सत्र का
संचालन मीना मूथा न्र किया |
द्वितीय सत्र में
श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के संचालन में तथा प्रो.शुभदा की अध्यक्षता में
कविगोष्ठी संपन्न हुई | इसमें विनीता शर्मा, भावना पुरोहित, विश्वेश्वर अस्थाना,
लीला बजाज, ज्योति नारायण, गौतम दीवाना, पुरुषोत्तम कडेल, शिवप्रसाद तिवारी कोहिर,
डॉ.पूर्णिमा शर्मा, मीना मूथा, पवित्र अग्रवाल, सीताराम माने, डॉ.सीता मिश्र,
सत्यनारायण काकडा, दर्शन सिंह, श्रीनिवास सावरीकर, डॉ.अहिल्या मिश्र, जुगल बंग
जुगल, सूरजप्रसाद सोनी, उमा सोनी, आशीष नैथानी, एल.गुनेश्वर राव, तनुजा व्यास, रोहिताश्व,
प्रो.ऋषभदेव शर्मा आदि ने काव्यपाठ किया | प्रो.शुभदा ने अध्यक्षीय बात रखते हुए
सभी की रचनाओं में आनंद आया ऐसा कहा | भूपेन्द्र मिश्र, किरण सिंह भी उपस्थित थें
| मीना मूथा ने धन्यवाद दिया |
डॉ. अहिल्या मिश्र
क्लब संयोजिका
संपत देवी मुरारका
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद