रविवार, 5 जुलाई 2015

विजय कुमार मल्होत्रा


दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की समीक्षा और समय पर तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
भोपाल में 10 से 12 सितम्बर तक आयोजित होने वाले दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन की व्यापक तैयारियाँ जारी हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करें। बैठक में पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद श्री अनिल माधव दवे, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बीके कुठियाला, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति मोहनलाल छीपा भी उपस्थित थे। श्री चौहान ने सम्मेलन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदी सम्मेलन में प्रदेश के प्रत्येक जिले से हिंदी प्रेमी और विचारवान प्राध्यापकों, विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सम्मेलन के व्यवस्थित आयोजन की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करें। विश्व हिंदी सम्मेलन केन्द्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के करीब दो हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों के लिये पर्यटन स्थलों की जानकारी का ब्रोशर तैयार किया गया है। सम्मेलन की वेबसाईट केन्द्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा संधारित की जा रही है। जिसका लिंक पर्यटन विकास निगम और संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विदेश मंत्रालय द्वारा भोपाल में विशेष रूप से विश्व हिंदी सम्मेलन सचिवालय स्थापित किया गया है। सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। बैठक में मुख्य सचिव एंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव वित्त अजय नाथ, प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा, आयुक्त पुरातत्व अजातशत्रु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव, साँची विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गुप्ता उपस्थित थे।
विजय कुमार मल्होत्रा
पूर्व निदेशक (राजभाषा),रेल मंत्रालय,भारत सरकार
Mobile:91-9910029919
URL<www.vijaykmalhotra.mywebdunia.com>

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें