-विश्व वात्सल्य मंच ने भेंट की पुजारियों को खाद्य सामग्री
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, एवं जे.सी.आई. हैदराबाद, के संयुक्त तत्वावधान में लॉकडाउन के चलते मंदिर बंद रहने हेतु विश्व वात्सल्य मंच एवं जे.सी.आई. की ओर से उपाध्यक्ष एम. दीपिका के विवेकानंदपुरम कॉलोनी, सैनिकपुरी, स्थित निवास स्थान पर 21 ब्राह्मणों को दक्षिणा सहित खाद्य सामग्री एवं फल भेंट किए गए ।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लॉकडाउन के चलते मंदिर बंद रहने हेतु कई मंदिरों के पुजारियों को एम. दीपिका के निवास पर बुलाकर उन्हें जीविका हेतु खाद्य सामग्री, दक्षिणा एवं फल भेंट किए गए । ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार से समग्र वातावरण भक्तिमय हो गया | इसमें वेणुगोपाल, अमरप्रीत, ध्रुवा, स्निग्धा योतिकर, सुमन अग्रवाल, डॉ. स्नेहलता, पद्मजा, एम. दीपिका, जे.सी.आई. अध्यक्ष प्रतिभा का सहयोग रहा । एम. मधुरिमा का विशेष सहयोग रहा । विश्व वात्सल्य मंच की ओर से 15 एवं जे.सी.आई. की ओर से 6 पुजारियों को खाद्य सामग्री भेंट की गई |
इस अवसर पर श्रीमती संपत देवी मुरारका, राजेश मुरारका, सह-सचिव गीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, उपाध्यक्षा एम. दीपिका, सह-सचिव एम. मधुरिमा, जन संपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकर, जे.सी.आई. अध्यक्ष प्रतिभा, मीडिया प्रभारी जयालक्ष्मी बोज्जा, वंदना नेवर, अमरप्रीत, माधवी पल्ले, पद्मलता जड्डू, अर्चना दीवान, पल्लवी नायडू एवं सोमय्या उपस्थित थें। एम.दीपिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण,
मीडिया प्रभारी,
हैदराबाद.
मो.नं.09703982136.