"पत्रकारिता कोश" के 15वें अंक का विमोचन 4 मई को मुंबई में।
आफताब आलम द्वारा संपादित भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश" के 15वें अंक का विमोचन अजंता पार्टी हॉल,गोरेगांव(पश्चिम), मुंबई (भारत)
में सोमवार, दिनांक 4 मई, 2015 को सायं 6 बजे होगा। संस्था के चेअरमैन बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, इस अखिल भारतीयकोश के विमोचन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में कुंदन व्यास (संपादक, जन्मभूमि), विश्वनाथ सचदेव (संपादक, नवनीत), अश्विनी कुमार मिश्र (संपादक, निर्भय पथिक), बृजमोहन पांडेय (शहर संपादक, नवभारत), श्रीनारायण तिवारी (संपादक, दबंग दुनिया), संदीप शुक्ला(संपादक-महाराष्ट्र, न्यूज एक्सप्रेस चैनल) तथा अभिजीत राणे (समूह संपादक, मुंबई मित्र/वृत्त मित्र) उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक प्रेम शुक्ल करेंगे।
कोश के सहायक संपादक अखिलेश मिश्र के अनुसार पत्रकारिता कोश का यह अंक मैगजीन आकार में प्रकाशित किया गया है जो 608पृष्ठों पर आधारित है। इसमें देशभर के लेखक, पत्रकारों, संपादकों और मीडिया व साहित्य से जुड़ी विविध सूचनाओं को सम्मिलित किया गया है।
यह कोश मीडिया व साहित्यसे जुड़े लोगों के साथ-साथ सरकारी व निजी संस्थानों, उपक्रमों, संगठनों के लिए बेहद उपयोगी है।
"पत्रकारिता कोश" के संपादक आफताब आलम 'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' के मीडिया समन्वयक भी हैं।
आफताब आलम AFTAB ALAM, Editor - Patrakarita Kosh (India's Ist Media Directory)
Limca Book Record Holder, Mumbai, Maharashtra. Mob. 09224169416, Email: aaftaby2k@gmail.com
प्रस्तुत
कर्त्ता
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा, विश्व
वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें