‘विश्व मैत्री मंच द्वारा पुस्तक विमोचन
एवं काव्य संध्या का आयोजन डलहौजी में’
हेमंत फाउंडेशन के विश्व मैत्री मंच द्वारा
आयोजित सम्मेलन का दितीय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन डलहौजी में 23 मई 2014 प्रख्यात लेखिका एवं ‘बिंदिया’ की सम्पादक गीताश्री की अध्यक्षता में
संपन्न हुआ |
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
डॉ.विद्या चिटको, विशेष अतिथि डॉ.रोचना भारती, डॉ.कृष्णा खत्री थीं | मधु श्रृंगी
ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | सुमिता केशवा ने स्व.हेमंत को श्रद्धांजलि देते
हुए उनकी कविता ‘जियो मुझे’ का पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की | इस कार्यक्रम में
विभिन्न प्रदेशों से आई लेखिकाओं की, विभिन्न विधाओं की आठ पुस्तकों का विमोचन
किया गया, जिसमें – रोचना भारती की दो पुस्तकें ‘यज्ञ से होगा सुनहरा कल’,
‘अन्तर्भाव’, कृष्णा खत्री की ‘कतार-कतरा’, संपत देवी मुरारका ‘यात्रा-क्रम’ (प्रथम एवं द्वितीय भाग), सुमिता
केशवा ‘चाय की चुस्कियों में तुम’, डॉ.प्रभा शर्मा ‘तिमिर की उम्र ढलती जा रही है’, डॉ.प्रमिला
शर्मा ‘नन्हें परिंदों की उड़ान’ शामिल है |
तत्पश्चात काव्य-संध्या में सभी
साहित्यकारों ने गीत, गजल एवं कविताओं का पाठ किया | संस्था के आगे के कार्यक्रमों
की रूपरेखा तैयार की गई, इसमें महाराष्ट्र की अध्यक्ष प्रमिला शर्मा और रोचना
भारती, छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मधु सक्सेना एवं सरोज गायकवाड, भोपाल की अध्यक्ष जाया
शर्मा ‘केतकी’, हैदराबाद की अध्यक्ष संपत देवी मुरारका, अमेरिका की अध्यक्ष
डॉ.विद्या चिटको नियुक्त किया गया | प्रमिला शर्मा ने संचालन किया | लक्ष्मी यादव
ने धन्यवाद ज्ञापित किया |
प्रस्तुत
करता- संपत देवी मुरारका
संपत
देवी मुरारका
लेखिका
यात्रा विवरण
मीडिया
प्रभारी
हैदराबाद