सोमवार, 13 जुलाई 2015

​भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं मे अब डोमेन नाम की सुविधा उपलब्ध है ।

​भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं मे अब डोमेन नाम की सुविधा उपलब्ध है । 

वैश्विक हिंदी सम्मेलन ने बनाया है हिंदी नाम का डोमेन
आप भी bharat.in पर जा कर बना सकते हैं अपनी वैबसाइट के लिए हिंदी डोमेन ।
जानकारी नीचे दी गई है ।
-----------------------------------------------------------

.भारत-.IN Accredited Registrar

.भारत - .IN Accredited Registrar  
Bharat.in is now Accredited .IN / .भारत Domain Registrar with Govt.of India.
Bharat.in - भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त .IN एवं .भारत डोमेन नेम का रजिस्ट्रार है |
Bharat         DOT Bharat         Mitsu        Bharat
अब भारतीय भाषाओ में आप पा सकेंगे आप का वेबसाइट पता .. यानि की आप का डोमेन नेम .भारत अब कई भारतीय भाषाओ में उपलभ्ध है | अब आप अपनी भाषा में अपनी वेबसाइट बनाये और उसे प्रकाशित करे आप के अपनी भाषा के .भारत डोमेन नेम पर | उदाहरण के तोर पर आप आयुर्वेद पर एक वेबसाइट हिंदी में बनाना चाहते है तो आप आयुर्वेद.भारत नाम ले सकते है (यदि अभी उपलब्ध है तो), यदि आप गुजराती में चाहे तो आप આયુર્વેદ.ભારત ले सकते है | और भी कई भारतीय भाषाओ में आप अपना नाम सुरक्षित कर सकते है जैसे की पंजाबी में ਆਯੁਰ੍ਵੇਦ.ਭਾਰਤया बंगाली में আয়ুর্ভেদ.ভারত .
भारत सरकार का डिजिटल इंडिया के तहत यह प्रयास है की तकनिकी विकास हो और हम तकनीक के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस से जोड़े ...और ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को यदि हमें तकनीक से जोड़ना है तो भाषा का एक महत्वपूर्ण योगदान है इसीलिए हर भाषा में .भारत डोमेन नेम को लाया गया है |
Launch of full IDN  .भारत (dot Bharat in IDN) domain names. Please find details below :

Introduction :  First of all we want to introduce you to .भारत  domain name : 

This is truly a Indian's pride and honour to have this domain name , This is the first domain name system which is fully IDN till date you are getting domain name in IDN and extension in english like योगा.com  but  in  .भारत you will get extension also in your native language like योगा.भारत (Devanagari Lipi- Hindi, Bodo(Boro), Dogri, Konkani, Maithili, Marathi, Nepali and Sindhi) Or યોગા.ભારત (in Gujarati). Currently  .भारत is available in seven Indian languages mainly in Devanagari (Hindi and seven others mentioned above), Bangla, Telgu, Gujarati, Urdu, Tamil and Gurumukhi (Punjabi) and later on other Indian languages will be added to this list.

Currently registry is offering  .भारत and  .कंपनी.भारत  domain names through us and other two extensions are also offered  .विद्या.भारत (For Educational Institute-Can be registered through ERNET) and .सरकार.भारत (For Govt. Organization- Can be registered through NIC).

यदि रोमन लिपि का डोमेन पहले से उपलब्ध है तो उसमें हिंदी डोमेन नाम जुड़ जाएगा।
अपनी भाषा में डोमेन नाम बनाइए,
अपनी भाषा का, अपना और भारत का सम्मान बढ़ाइए।

प्रस्तुत कर्त्ता

संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा, विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें