सोमवार, 27 जुलाई 2015

सबसे लंबी सुरंग अगले साल खुलेगी

सबसे लंबी सुरंग अगले साल खुलेगी
-संपत देवी मुरारका
12 जुलाई, 2015,  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया जा रहा देश का सबसे लंबी सुरंग मार्ग अगले वर्ष जुलाई में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा और इससे दोनों शहरों के बीच दूरी 30 किलोमीटर तक कम हो जायेगी | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल उधमपुर जायेंगे, जहां वे ‘अंतिम विस्फोट समारोह’ के गवाह बनेंगे | 286 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन यह सुरंग 9.2 किलोमीटर लंबी है | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, सुरंग के परिचालन में आने के साथ जाड़े में पटनीटॉप में हिमपात और हिमस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग-1 ए पर यातायात जैम कम होगा | बयान के अनुसार, ‘सड़क मार्ग अगले साल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा | इस सुरंग पर काम 23 मई, 2011 को शुरू हुआ था |’
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा, विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें