शनिवार, 7 दिसंबर 2019
विश्व वात्सल्य मंच ने किया वस्त्र मिठाई का वितरण
विश्व वात्सल्य मंच ने किया वस्त्र मिठाई का वितरण
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में जी.हेच.एम.सी., कंट्रोल रूम, कापरा सर्कल-1, दमाई गुड़ा,
भवानी नगर एवं नेरेडमेट रेलवे ट्रैक कचरा बस्ती में दीपावली के
उपलक्ष में साड़ियां मिठाई एवं नमकीन का वितरण किया गया|
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव
राजेश मुरारका ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न बस्तियों के कर्मचारियों को दीपावली
के उपलक्ष में साड़ियां मिठाई एवं नमकीन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में
दमाईगुड़ा भवानी नगर, नेरेडमेंट, रेलवे
ट्रैक, कचरा बस्ती में साड़ियां मिठाई एवं नमकीन का वितरण
किया गया।
इस
अवसर पर संपत देवी मुरारका, सीता अग्रवाल, दीपिका, प्रतिभा, सुजाता, कमल पंत, वन्दना नेवर, सत्य वाणी, कृष्णा चैतन्या, मुरली एवं वेंकट रेड्डी का योगदान
रहा। सीता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
रविवार, 1 दिसंबर 2019
संपत देवी मुरारका को “नारायण भट्ट साहित्य पुरस्कार” प्रदत
संपत देवी मुरारका को “नारायण भट्ट साहित्य पुरस्कार” प्रदत
दिवान मेरा (द्विमासिक) सन 2017 पुरस्कार समिति, नागपुर (महाराष्ट्र) एवं ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संपत देवी मुरारका को नरेंद्र परिहार जी एवं आगरा से पधारे डॉ राकेश कुमार सिंह जी ने मेरे निवास पर पधार कर "नारायण भट्ट साहित्य पुरस्कार" सम्मान से मुझे अलंकृत किया ।
विश्व वात्सल्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उनकी श्रेष्ठ कृति यात्रा क्रम (तृतीय भाग) के लिए नरेंद्र परिहार जी के कर कमलों द्वारा "नारायण भट्ट साहित्य पुरस्कार सन 2017" प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप 1100 रुपए का चेक प्रशस्ति पत्र एवं दिवान मेरा पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर साथ में आए डॉ राकेश कुमार सिंह जी को मैंने अपनी 2 कृतियां यात्रा क्रम (भाग -1 एवं भाग-3) भेंट स्वरूप दी। अवसर पर गीता अग्रवाल और राजेश मुरारका का सहयोग रहा। आदरणीय नरेंद्र परिहार जी एवं ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का हार्दिक आभार प्रकट करती हूं।
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
सदस्यता लें
संदेश (Atom)