“डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया का सम्मान कार्यक्रम आयोजित”
भारतीय प्राणी
मित्र संघ,
आंध्र-प्रदेश गौशाला फेडरेशन, प्राणी मित्र रमेश जागीरदार मेमोरियल
फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 9 अप्रेल 2013 को जैन सेवा संघ भवन में सम्मान कार्यक्रम का
आयोजन किया गया |
इसमें गुजरात गौसेवा आयोग के चेयरमैन डॉ.
वल्लभ भाई कथीरिया का अभिनंदन किया गया |
आज यहाँ जारी
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,
अवसर पर डॉ.कथीरिया ने सभी को गौरक्षा के लिए
आगे आने की प्रेरणा दी |
भारतीय प्राणी मित्र संघ के अध्यक्ष जसराज
श्रीश्रीमाल ने कहा कि गौसंवर्धन के मामले में गुजरात आदर्श राज्य है | इस अवसर पर संपत देवी मुरारका, रिद्धिश जागीरदार, महेश अग्रवाल, शिव स्वामी,
मंजुलाश्रीजी, निर्मला देवी,
प्रभुदत्त महाराज, नवरतनमल गुन्देचा, कमलनारायण अग्रवाल, सुरेन्द्र लुनिया, रघुवीर सिंह, मुरली मनोहर पल्लोड़,
विजयलक्ष्मी काबरा, अरुणा गुप्ता, छाया नेगान्धी,
भवानी शंकर केरिया, सतीश अग्रवाल, जी. हनुमंत राव,
मांगीलाल भंडारी, स्वामी स्वयं भगवानदास, शशिकला कोठारी, अनिमित पटेल,
तुलसीराम अग्रवाल, नेमीचंद बुबकिया, यादगिरी राव, रामाराव,
अन्नपूर्णा, रविन्द्र,
सोहनलाल दाहिमा, रामबिलास तिवारी, नेमीचंद पोकरणा, जयपाल सिंह नयाल, रविन्द्र भालोटिया, सुरेन्द्र भंडारी, नरसिंह रेड्डी, सुभाष रेड्डी,
सत्यनारायण आदि उपस्थित थे | अवसर पर जैन सेवा संघ के नव-निर्वाचित
अध्यक्ष नवरतन गुन्देचा का अभिनंदन किया गया |
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.नं.: 09441511238
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें