साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की बैठक एवं गोष्ठी संपन्न
साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति (हैदराबाद) की बैठक व गोष्ठी 1 4 जुलाई 2 0 1 3 को सुबह ग्यारह बजे से डॉ . अहिल्या मिश्र के निवास स्थान 93/ सी ,राजसदन ,वेंगलराव नगर,हैदराबाद -38 में संपन्न हुई ।
साहित्य गरिमा पुरस्कार की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अहिल्या मिश्र तथा महासचिव डॉ.रमा द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया । प्रो. ऋषभ देव शर्मा ने गोष्ठी की अध्यक्षता की और श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । इस गोष्ठी में छ्ठा साहित्य गरिमा पुरस्कार प्रदान करने हेतु कई निर्णय लिए गए । अगला साहित्य गरिमा पुरस्कार ` उपन्यास / कथा साहित्य' विधा पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। उपस्थित कवियों ने विविध रस से युक्त कवितायेँ सुनाई । संस्था के संरक्षक तथा समर्थक स्व.श्री राम गोपाल गोयनका जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर पवित्रा अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) संपत देवी मुरारका (उपाध्यक्ष) डॉ. सीता मिश्र (सह-कार्यदर्शी ) आशा मिश्र (संयुक्त मंत्री) ज्योति नारायण, सरिता सुराणा जैन (कार्यकारिणी सदस्य) श्री मानवेन्द्र मिश्र (प्रबंध न्यासी) उपस्थित रहे । डॉ. सीता मिश्र के आभार ज्ञापन से गोष्ठी समाप्त हुई ।
डॉ. अहिल्या मिश्र (संस्थापक अध्यक्ष)
संपत देवी मुरारका (उपाध्यक्षा)
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें