सोमवार, 19 अगस्त 2013

“गौरक्षा के लिए ''सर्वदलीय गौरक्षा मंच'' का विशाल धरना-प्रदर्शन जन्तर-मन्तर पर नई दिल्ली”







गौरक्षा के लिए ''सर्वदलीय गौरक्षा मंच'' का विशाल धरना-प्रदर्शन जन्तर-मन्तर पर नई दिल्ली

आज प्रेस विज्ञप्ति में मंच के मंत्री ठाकुर जयपाल सिंह नयाल ने बताया की 8 सितम्बर रविवार को ''सर्वदलीय गौरक्षा मंच'' एवं ''अखिल भारत हिन्दू महासभा'' के सयुक्त तत्वाधान में दिल्ली जन्तर - मन्तर पर गौरक्षार्थ,गौमाता को ''राष्ट्रिय प्राणी घोषित'' कराने गौचर भूमि पुरे देश में चिन्हित करके गौचारण भूमि खाली कराने के लिए अहिंसात्मक धरना - प्रदर्शन करेगे । आज जगद्नाथ मठ सीताराम बाग माधव झीरा में प्रसन्न भंडारी जी की अध्यक्षता हुई एक बैठक में मुख्य अतिथि श्री नन्द किशोर व्यास ''बिलाल'' जी ने इस कार्यक्रम को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की । श्री ''बिलाल'' जी ने आज मंच से घोषणा करते हुए कहा की वे अपने बहुत सारे समर्थको के साथ धरने में शामिल होंगे. श्री श्री श्री त्रिदंडी व्रतधर रामानुज जीयर स्वामी के पवित्र सानिंध्य में हुयी बैठक में स्वामी जी ने कहा की अगर गौभक्त तैयार होते है तो रेल की बौगी ही बुक करके ले जायेंगे । मंत्री ठाकुर जयपाल सिंह नयाल ने बताया की देश भर से हजारो गौ भक्तो के अलावा कई संत-महन्त विद्वान गौभक्त इस धरने में शामिल हो रहे है । साथ ही देश भर के अनेको गौरक्षा संगठन सहयोगी बने है और सहयोग दे रहे है । लगभग 5 से10 हजार लोग इस अवसर पर एक साथ अपनी आवाज अन्धी-बहरी सरकार के सामने अपनी आवाज बुलन्द करेंगे। देश भर की मीडिया के माध्यम से गौमाता का वर्षो से छिना हुआ हक़ मागेंगे। इस सम्बन्ध में मंच के अध्यक्ष श्री प्रसन्न भंडारी जी ने सभी आंध्र प्रदेश के गौभक्तो से निवेदन किया है की जो लोग गौरक्षा आन्दोलन में दिल्ली आना चाहते है वे मंच के मंत्री से या स्वयं उनसे संपर्क कर सकते है । आज 18 अगस्त रविवार को 4 बजे संपन्न हुई जगद्नाथ मठ सीताराम बाग़, माधवदास झीरा में हुई बैठक में सर्व श्री पुखराज सिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र आचार्य (दधिची), आलोक शुक्ला, विजयलक्ष्मी काबरा, संपत देवी मुरारका, राम देशपाण्डेय, सुभाष गर्ग, अजय पाण्डेय, विजय कुमार जवरेवा, जयपाल नयाल आदि अनेकों-अनेकों गौभक्त उपस्तिथ थे ।
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें