“कादम्बिनी की बसंतोत्त्स्व गोष्ठी एवं पुष्पक विमोचन कल”
कादम्बिनी क्लब हैदराबाद के तत्त्वावधान
में कल रविवार दि. 21 अप्रेल, शाम 4.30 बजे आर.जी.ए.
भवन (जी.पुल्ला रेड्डी के सामने की गली आबिड्स) में बसंतोत्त्सव गोष्ठी एवं क्लब
प्रकाशन पुष्पक-22 का विमोचन आयोजन होगा |
क्लब संयोजिका डॉ. अहिल्या मिश्र एवं
कार्यकारी संयोजिका मीना मूथा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर
प्रो. दुर्गेश नंदिनी (हेड ऑफ द डिपार्टमेंट उ.वि.वि.) गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगी
| श्री राजकुमार सुराणा
(अध्यक्ष तेरापंथ जैन समाज है.सिकं.) मुख्य अतिथि, श्री सत्यनारायण विजयवर्गीय (उपाध्यक्ष अ. भा. विजयवर्गीय
महासभा) विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन होंगे | प्रो. शुभदा वांजपे पुष्पक परिचय देंगी | इस सत्र के संयोजक होंगे ज्योति नारायण
एवं लक्ष्मीनारायण अग्रवाल | इसके पश्चात
हास्य-व्यंग्य, गीत-गजलों का
काव्यपाठ होगा | शुभ्रा महंतो
होली गीत प्रस्तुत करेंगी | कार्यक्रम का
संचालन सरिता सुराणा जैन करेंगी |
कार्यक्रम व्यवस्था में मार्गदर्शन एवं
सहयोग प्रदान करेंगे डॉ. मदन देवी पोकरणा, डॉ. रमा द्विवेदी,
डॉ.
सीता मिश्र, डॉ. करणसिंह
ऊंटवाल, भंवरलाल उपाध्याय, नीरज त्रिपाठी, जी.परमेश्वर, संपत देवी मुरारका, विजय विशाल, गुरुदयाल अग्रवाल, भावना पुरोहित, उमा सोनी, लीला बजाज एवं अन्य | त्रयनगर के साहित्य प्रेमियों से अनुरोध
है कि समय पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं |
डॉ. अहिल्या मिश्र
क्लब संयोजिका
संपत देवी
मुरारका
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें