शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

“प्रतिभाशाली हस्तियों का सम्मान किया गया”






प्रतिभाशाली हस्तियों का सम्मान किया गया

मीडिया काउंसिल फार पीस एंड सालिडारिट्री ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में भारत के उद्योगों में आंध्र-प्रदेश की उभरती प्रतिभाएंविषयक सेमिनार का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आरंभ सरोज भंडारी के सुमधुर मंगलाचरण से आरंभ हुआ | अवसर पर प्रतिभाशाली हस्तियों को सम्मानित भी किया गया | रेड हिल्स स्थित फैप्सी सभागार में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी हाफिज पीर शब्बीर अहमद, भाजपा नेता नंदकिशोर व्यास बिलाल, डॉ. के.एम. इस्माइल हुसैन, नुरुल्ला कादरी, खिलाफतुल्ला बाशा व फैप्सी के चेयरमैन देवेन्द्र सुराणा ने भाग लिया |

अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् के नवीन सुराणा, सुनील सुराणा, राजेन्द्र बोथरा, गिरीश भंडारी, जीतमल, सुनील सराफ, शैलेन्द्र अग्रवाल, डॉ. राजेन्द्र कुमार जैन, संजय दुगड़, अम्बिका प्रसाद, जय चौरड़िया, संजय कुमार मोर, मुन्ना सेठ, कराटे चैम्पियन सय्यद फलक और शबाना यास्मीन को काउंसिल द्वारा सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के दौरान गो महिमा दर्शाते हुए vritachitr वृत्तचित्र प्रस्तुत किया गया |

अतिथियों का परिचय प्रसन्नचंद भंडारी ने दिया | मंच का संचालन जयपाल सिंह नयाल ने किया | आयोजन में धर्मीचंद कुमावत, सियास जुनून के संपादक व अध्यक्ष एस. इस्माइल आदि का योगदान रहा | इस अवसर पर संपत देवी मुरारका, सरोज भंडारी, शबाना यास्मीन, फलक के परिजनों एवं नगरद्वय के कई पत्रकार उपस्थित थे |
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
   मीडिया प्रभारी
अध्यक्षा (इण्डिया काइण्डनेस मूवमेंट)
हैदराबाद
मो.नं.: 09441511238




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें