संपत देवी मुरारका को “अर्चना प्रतिभा सम्मान” प्रदत्त
अर्चना, कोलकात्ता, के
तत्वावधान में रविवार 18 जनवरी 2015 को कोलकात्ता निवासी श्री नथमल जी केडिया के निवास स्थान में 60 से भी अधिक वर्षों से संचालित “अर्चना” की
मासिक गोष्ठी के अंतर्गत श्रीमती संपत देवी मुरारका (हैदराबाद) को “अर्चना प्रतिभा सम्मान” से
सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर समारोह की
अध्यक्षता श्री नथमल जी केडिया (साहित्य महोपाध्याय, वरिष्ठ
कवि एवं लेखक, कोलकात्ता) ने की | विशिष्ठ
अतिथि के रूप में श्रीमती संपत देवी मुरारका (भूटान के “परिकल्पना सार्क शिखर
सम्मान” से
सम्मानित, लेखिका, कवयित्री, पत्रकार,हैदराबाद) मंचासीन हुए |
मृदुला कोठारी के सफल
संचालन में कविगोष्ठी का आयोजन हुआ | इसमें
चिराग चतुर्वेदी, बनेचंद्र मालू, हरिलाल अग्रवाल, उषा सर्राफ,गुलाब बैद, इंदु चांडक, मृदुला कोठारी, शकुन त्रिवेदी, संपत देवी मुरारका ने अपनी रचनाओं का पाठ किया | श्री
नथमल जी केडिया ने अध्यक्षीय काव्यपाठ किया | इस
अवसर पर राजेश मुरारका भी उपस्थित थे | बानेचंद्र
माली के आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन हुआ |
संपत
देवी मुरारका
अध्यक्षा, विश्व
वात्सल्य मंच
लेखिका
यात्रा विवरण
मीडिया
प्रभारी
हैदराबाद
प्रिय सम्पत जी ,आपकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और निरंतर विकास के लिए शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं