सोमवार, 10 अगस्त 2015

सावन की सैर के संबंध में हुई बैठक ता.5-8 2015




सावन की सैर के संबंध में हुई बैठक

हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा सावन की सैर के संबंध में सुल्तान बाजार स्थित राजस्थानी प्रगति समाज भवन में बैठक आयोजित की गई | अध्यक्ष रत्नमाला साबू के नेतृत्व में संपन्न बैठक में अगले माह के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया | विशेष रूप से 13 अगस्त को जड़चर्ला से आगे सावन की सैर का आयोजन करने पर चर्चा की गई |

कार्यक्रम स्थल के लिए सुबह 5 बजे रामकोट से बस रवाना होगी | सदस्याओं ने कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार रखे | सैर के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा | बैठक में अगले माह स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गे | यह शिविर संयोजिका पुष्पा बूब के नेतृत्व में आयोजित होगा | इसके अलावा रक्त दान शिविर का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया | सावन की सैर की संयोजिका विजया लोया, सरला मणियार, किरण बंग एवं पुष्पा दरक हैं | बैठक में शकुन्तला राठी, गंगा सोमाणी, पुष्पा कीमती, कलावती लड्ढा, चन्द्रकला बंग, संपत देवी मुरारका, इंदिरा दरक, किरण बजाज, पार्वती मणियार, रमा मणियार आदि उपस्थित थीं | इस अवसर पर मदन देवी पोकरणा भी उपस्थित थी | सैर में भाग लेने की इच्छुक महिलायें 10 अगस्त तक नामांकन करवा सकती हैं |

संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी

हैदराबाद  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें