बैंकिंग जगत में पहली बार दिनांक 23 मार्च, 2017 को बैंक ऑफ बड़ौदा के
कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा बड़ौदा एपेक्स अकादमी के सहयोग से गांधीनगर
(गुजरात)में कार्यपालक निदेशक श्री मयंक के मेहता एवं श्री अशोक कुमार
गर्ग के मुख्य आतिथ्य में बैंकिंग संकाय सदस्यों के लिए "बैंकिंग में
डिजिटल परिवर्तन - दशा और दिशा" विषय पर अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन
किया गया। इस सेमिनार में विभिन्न बैंकों के संकाय सदस्य (Faculty
Members)तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की देशभर की बड़ौदा अकादमियों के संकाय
सदस्यों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में बैंक द्वारा पिछले वर्ष आयोजित
सेमिनार में चयनित आलेखों के संकलन की सीडी का विमोचन कार्यपालक निदेशक
श्री अशोक कुमार गर्ग ने किया। इस दौरान बैंक के मुख्य शिक्षण अधिकारी
एवं प्रमुख - मानव संसाधन प्रशासन श्री कमलेश पटेल द्वारा रचित पुस्तक
Blossoming Inside Out के हिंदी अनुवाद की प्रति का विमोचन कार्यपालक
निदेशक श्री मयंक के मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वित्तीय
सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार संयुक्त निदेशक (राजभाषा)
श्री शैलेष कुमार सिंह एवं विभिन्न बैंकों के उच्च कार्यपालक गण उपस्थित
रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. जवाहर
कर्नावट ने किया।
सेमिनार में डिजिटल बैंकिंग को नई दिशा देने हेतु प्राप्त सुझावों को
कार्यांवित भी किया जाएगा .
-जवाहर कर्नावट Jawahar Karnawat
उप महाप्रबंधक Dy.General manager
बैंक ऑफ बडौदा Bank of Baroda
कारपोरेट कार्यालय Corporate Office
मुम्बई Mumbai
+91 75063 78525
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी
मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें