नवम सुगुणा
स्मारक पुरस्कार प्रदत्त
हैदराबाद, 1 अप्रैल 2018।
आज शाम यहाँ सुल्तान बाजार स्थित श्रीकृष्णदेवराय आंध्र भाषा निलयम के सभागार
में साहित्य सेवा समिति के तत्वावधान में नवम सुगुणा स्मारक पुरस्कार समारोह
संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता डॉ. ऋषभदेव शर्मा ने की। वरिष्ठ लेखिका डॉ.
अहिल्या मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं।
निरंतर 9 वर्ष से प्रतिवर्ष 3 रचनाकारों को हैदराबाद के वरिष्ठ अनुवादक और
कवि डॉ. एम. रंगय्या द्वारा प्रवर्तित सुगुणा स्मारक पुरस्कार इस बार आगरा से
पधारे लेखक-कवि-गीतकार डॉ. राकेश कुमार सिंह तथा हैदराबाद के अनुवादक-द्वय डॉ.
वसंता और जी. परमेश्वर को प्रदान किया गया।
डॉ. ऋषभदेव
शर्मा ने डॉ. एम. रंगय्या के नए कविता संग्रह 'मेरी भूल'
को लोकार्पित
किया।
साहित्य सेवा
समिति के अध्यक्ष डॉ. दया कृष्ण गोयल, पदाधिकारियों नीरज कुमार और देवा प्रसाद मायला तथा सदस्यों ने अतिथियों का
स्वागत- सत्कार किया। संचालन कवयित्री सुनीता लुल्ला ने किया।
प्रस्तुति: डॉ.ऋषभदेवजी शर्मा
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी
मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें