गोइन्का हिंदी साहित्य पुरस्कार2018 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
कमला गोइन्का फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का कीधर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता गोइन्का की स्मृति में हिंदी व्यंग्य विधा (गद्य, पद्य एवं आलोचना) में समर्पित साहित्यकारों को वर्ष 2002 से अबतक उद्घोषित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि रु 1,11,111/- से'स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार' सेसम्मानित करेगा. यह पुरस्कार गत दस वर्षों में लिखित व प्रकाशितपुस्तक व व्यंग्य विधा में उनके समग्र योगदान के आधार पर द्विवार्षिककालावधि में प्रदान किया जाता है.
साथ ही, प्रन्यास वर्ष 2004 से सर्वश्रेष्ठ महिला साहित्यकार को'रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार' के अंतर्गत रु51000/- से पुरस्कृत कर रहा है. कमला गोइन्का फाउंडेशन के प्रबंधन्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने इस वर्ष के गोइन्का हिंदी पुरस्कारों केलिए प्रविष्टियां आमंत्रित की है.
श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपरोक्त दोनोंपुरस्कारों के लिए साहित्यकारों को प्रविष्टि हेतु वर्ष 2008 से 2017 केबीच की अवधि में प्रकाशित अपनी कृति की चार-चार प्रतियां एवंपासपोर्ट आकार की दो फोटो प्रस्ताव-पत्र के साथ न्यास कार्यालय मेंभेजने का आग्रह किया. नियमावली एवं अधिक जानकारी के लिएकैलाश जाटवाला को 'कमला गोइन्का फाउंडेशन' एफ/112, नाहरएन्ड सेठ इंडस्ट्रियल एस्टेट, पी एन्ड जी प्लाजा के पास, कार्डीनियलग्रेसियस मार्ग, चकाला, अंधेरी (ईस्ट), मुंबई - 400099 स्थित कार्यालयमें अथवा फोन 022 49741442 मोबाइल 09324279179 इ-डाक: mumbai@gogoindia.com, पर संपर्क किया जा सकता है. याहमारी वेब साइट : www.kgfmumbai.com का अवलोकन करें. प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2018 है.
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी
मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें