गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] दक्षिण अफ्रीका हिंदी शिक्षा संघ का मासिक बुलेटिन 'हिंदी खबर' मार्च, 2018 - एक श्रद्धांजलि तथा गोइन्का पुरस्कार समारोह 8 अप्रैल को।



दक्षिण अफ्रीका हिंदी शिक्षा संघ के मासिक बुलेटिन
 'हिंदी खबर' के मार्च, 2018 अंक में

 'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' की प्रमुख स्तंभ डॉ.(श्रीमती) कामिनी गुप्ता को श्रद्धांजलि






गोइन्का पुरस्कार समारोह 8 अप्रैल को  

कमला गोइन्का फाउण्डेशन का पुरस्कार समारोह रविवार दिनांक 8 अप्रैल 2018 को 
सायंकाल 3:30 बजे से "गांधी भवन" सभागृह शिवानन्द सर्कल के पास, बैंगलोर में 
आयोजित है। इस पुरस्कार समारोह के समारोह अध्यक्ष अवकाश प्राप्त अतिरिक्त मुख्य 
सचिव, कर्नाटक सरकार के श्री चिरंजीव सिंह जी होंगे।

इस पुरस्कार समारोह में "पिताश्री गोपीराम गोइन्का हिन्दी-कन्नड़ अनुवाद 
पुरस्कार" से डॉ. टी.जी. प्रभाशंकर प्रेमी जी को, "बालकृष्ण गोइन्का अनूदित 
साहित्य पुरस्कार" से डॉ. पि.के. बालसुब्रह्मण्यन जी को, "सत्यनारायण गोइन्का 
अनूदित साहित्य पुरस्कार" से डॉ. सी.जी. राजगोपाल जी को एवं "बाबूलाल गोइन्का 
हिन्दी साहित्य पुरस्कार" से डॉ. के.वनजा जी को देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का जी ने विज्ञप्ति द्वारा यह सूचित किया 
है कि उपरोक्त सभी साहित्यकारों को इक्कीस हजार रुपये नगद व प्रतीक चिन्ह देकर 
पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। अत: बैंगलोर के साहित्य-रसिकों से आग्रह है 
कि इस पुरस्कार समारोह में शामिल होकर आयोजकों को कृतज्ञ करें।


कमलेश यादव (कार्यकारी सचिव) मो. 9900020161 
------------------------------------------------------------------------------

दक्षिण अफ्रीका, हिंदी शिक्षा संघ के मासिक बुलेटिन 'हिंदी खबर' मार्च, 2018 की पीडीएफ प्रति संलग्न है।


 

वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई


प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें