रविवार, 1 अप्रैल 2018

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहली से बारहवीं कक्षा की पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम के लिए आम जनता से सुझाव मंगवाए हैं-प्रवीण कुमार जैन



महोदय,
विद्यालयीन शिक्षा और साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहली से बारहवीं कक्षा की पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम के लिए आम जनता से सुझाव मंगवाए हैं http://mhrd.gov.in/suggestions/  और उसकी अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018 निर्धारित है पर शायद विद्यालयीन शिक्षा और साक्षरता विभाग की मंशा यह है कि आम जनता से हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में कोई सुझाव न आ सके इसलिए सुझाव की अधिसूचना (केवल अंग्रेजी में), ऑनलाइन सुझाव का प्ररूप http://164.100.78.75/DIGI/citizen/secure/initEnrollVolunteer.do  (अंग्रेजी-हिंदी में अलग-२) एवं केमाशिबो/एनसीईआरटी की पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम वेबसाइट लिंक केवल अंग्रेजी में तैयार करके साझा की गई है:
  1. http://cbseacademic.nic.in/curriculum.html (केवल अंग्रेजी में)
  2. http://www.ncert.nic.in/rightside/links/syllabus.html (केवल अंग्रेजी में)
सुझाव सम्बन्धी अधिसूचना विभाग एवं केमाशिबो/एनसीईआरटी की अंग्रेजी वेबसाइट पर साझा की गई है उसका उल्लेख भी इनकी हिंदी वेबसाइट पर नहीं है.

जबकि राजभाषा नियम के अनुसार इन्हें हिंदी-अंग्रेजी में साथ-साथ (द्विभाषी) बनाना अनिवार्य है. अंतिम दिनांक बढ़ाया जाए और सभी दस्तावेज, प्ररूप द्विभाषी बनाये जाएँ.

शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा है
प्रवीण जैन


-- 
भवदीय,
प्रवीण कुमार जैन (एमकॉमएफसीएसएलएलबी)
Praveen Kumar Jain (M.Com, FCS, LLB), 
कम्पनी सचिव,
Company Secretary, 
वाशीनवी मुम्बई – ४००७०३भारत
Vashi, Navi Mumbai  400703, Bharat

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें