मुख्य सम्मान
सातवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन सूरीनाम -- 2003
सृजन श्री सम्मान -- अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन -- 2012
विश्व हिन्दी रत्न -- आधारशिला नैनीताल -- 2012
विश्व भाषा हिन्दी सम्मान -- विश्व हिन्दी सचिवालय -- 2013
अंतरराष्ट्रीय वागेश्वरी सम्मान -- मोरिशस दिल्ली [ समंवित 2013 ]
श्री हजारीप्रसाद द्विवेदी सम्मान -- नैनिताल आधारशिला -- 2013
विश्व भारती सम्मान -- आधारशिला प्रकाशन भारत -- 2014
प्रेमचंद सम्मान -- हिन्दी भवन न्यास -- नैनिताल भारत -- 2015
साहित्य शिरोमणि सम्मान -- मॉरिशस भारत अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी -- 2015
हिन्दी विदेश प्रचार सम्मान -- उ. प्र. हिन्दी संस्थान, लखनऊ -- 2016
मॉरिशस हिन्दी रत्न सम्मान -- 2016
विश्व नागरी रत्न सम्मान -- देवरिया भारत -- 2017
विश्व हिन्दी शिरोमणि सम्मान -- 2017
भारतेन्दु हरिश्चंद सम्मान -- 2017
इफ्फको श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान – 2017 , नई दिल्ली
वैश्विक हिंदी साहित्य सम्मान – वैश्विक हिंदी सम्मेलन, 2018, मुंबई
अन्यान्य
1973 से भारत में कहानियों के प्रकाशन का श्रीगणेश । भारत में पहली कहानी ‘धर्मयुग’ के फरवरी 1973 के अंक में छपी थी । [ संपादक डाक्टर धर्मवीर भारती ]
भारत के अनेक कहानी संग्रहों में इनकी कहानियाँ संग्रहित हैं ।
आजकल, धर्मयुग, सारिका, नीहारिका, गगनांचल, आधारशिला, प्रवासी संसार, ग्राम संस्कृति तथा अनेकानेक भारतीय पत्रिकाओं में इनकी करीब 50 कहानियाँ प्रकाशित ।
मॉरिशस में साठ तक कहानियाँ प्रकाशित ।
इनके लिखे दो वृहत नाटक पूरे मॉरिशस में मंचित हुए हैं ।
भारत और मॉरिशस में अकसर लेख प्रकाशित होते रहते हैं ।
स्थानीय रेडियो में [ 1990 - 2000 ] के बीच 200 स्वलिखित रेडियो नाटक का प्रसारण ।
स्थानीय रेडियो में हिन्दी साहित्य पर आधारित तीन [ 1990 - 2000 ] कार्यक्रमों के प्रस्तोता के रूप में विख्यात ।
1976 से 2006 [ अवकाश ग्रहण तक ] महात्मा गांधी संस्थान में प्रकाशन प्रभारी ।
इनकी पुस्तकों पर भारत में शोधार्थी संलग्न हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें