विश्व वात्सल्य मंच ने अमिताभ आदरना
विद्यालय को दान दिए अनाज तेल एवं अन्य सामान
विश्व वात्सल्य मंच हैदराबाद द्वारा अमिताभ आदरणा विद्यालय, प्लॉट नंबर 74, कृष्णा नगर कॉलोनी, श्री
साई फंक्शन हॉल के पीछे, सरूर नगर, विद्यालय को अनाज तेल एवं अन्य सामान दान में
दिए गए।
विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव
राजेश मुरारका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अमिताभ आदरणा विद्यालय में
अनाज एवं तेल के साथ बच्चों को बिस्किट चॉकलेट भी वितरण किया गया। इस अवसर पर संपत
देवी मुरारका,
उपाध्यक्ष विजय
लक्ष्मी काबरा,
राजेश मुरारका, कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, परामर्शदाता मदन देवी पोकरणा, एम.दीपिका, एम.मधुरिमा,
माधवराव एवं
स्कूल प्रिंसिपल डी एस रंगनाथ भी उपस्थित थे।
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
वरिष्ठ ब्लॉगर,
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें