रविवार, 17 जनवरी 2016

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में विश्व हिन्दी दिवस पर तीन देशों के विद्वानों का संगम


 
  बैंक ऑफ़ बड़ौदा में  विश्व हिन्दी दिवस पर तीन देशों के विद्वानों का संगम
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुंबई स्थित कार्पोरेट कार्यालय में विश्व हिन्दी दिवस के आयोजन में इंस्टीट्यूट फॉर लिंग्विस्टिक्स एण्ड फिलोलॉजी, उपासला विश्वविद्यालय, स्वीडन के  प्रो. हाइंस वेनर्स वेसलर, कोलंबिया विश्वविद्यालय, यू.एस.. से सम्‍बद्ध रचनाकार सुश्री सुषम बेदी तथा यू.के. हिन्दी समिति, लंदन की सहयोगी एवं लेखिकाश्रीमती उषा राजे सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहे. अपने उदबोधन में तीनों वक्ताओं ने संबंधित देशों में हिन्दी की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित किया. अतिथियों ने संस्कृत और हिन्दी वांग्मय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर सांस्कृतिक संबंधों के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के महाप्रबंधक (प्रभारी-राजभाषा) श्री रवि कुमार अरोरा ने की. कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सहायक महाप्रबंधक(राजभाषा) डॉ. जवाहर कर्नावट ने किया तथा श्री संजय सिंह, मुख्य प्रबंधक(राजभाषा) ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में कार्पोरेट कार्यालय के उच्च कार्यपालक गण/अधिकारी/कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष की तरह इस साल भी 25 देशों में स्थित बैंक के विदेशी कार्यालयों/शाखाओं में विश्व हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में किया गया अभिनव प्रयास है.

  

Posted by: Jawahar Karnavat <jkarnavat@gmail.com> 
प्रस्तुत कर्त्ता
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा, विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
     
__._,_._Posted ar Karnavat <jkarnavat@gmail.com> 
  by: Jawah

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें