बुधवार, 13 जनवरी 2016

श्री गिरधर गोपाल गौशाला देव भूमि


https://plus.google.com/u/0/_/focus/photos/public/AIbEiAIAAABECKOP47HFpPe8iQEiC3ZjYXJkX3Bob3RvKihjNDVjMDA2MDk1ZThlMjgwZDYyNWQwOWY4ZjZlMWQ1NjFkNzFhZDllMAFj4qSWpIv4AD7HI-nkHEf8QYwtYg?sz=32

श्री गिरधर गोपाल गौशाला देव भूमि
आज सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजर्षि धर्मवीर ठाकुर जयपाल सिंह ''नयाल सनातनी'' के नेत्रुक्त में गौ भक्त मुख्य मंत्री चन्द्र शेखर राव सरकार के मुख्य सलाहकार गौभक्त श्री के० वी० रमणाचारी जी का सम्मान और धन्यवाद मंच के पदाधिकारियों ने किया । गौ भक्त को विदित हो की पिछले चार महीने पहले सर्वदलीय गौरक्षा मंच की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती श्रीनिवास पदमा बोमकनटी जो एक गौशाला के उद्घाटन समारोह से सिद्दिपेट से हैदराबाद आ रही थी। रोड पर तेज रफ़्तार से एक कार ने उनको रोध डाला। जिनके कारण उनका बहुत बड़ा एक्सिडेंट होने से पूरा शरीर खत्म सा हो गया था। तुरंत उनको सिकंदराबाद यशोदा अस्पताल में लाया गया जहाँ डाक्टरों ने श्री रमणाचारी के आदेश पर उनका बेहतर इलाज सुरु किया . उनके दो दिन में 9 आपरेशन हुए। और लगभग 11 लाख का खर्च आया, जिसमे से पहली बार देश की किसी राज्य सरकार ने गौ-भक्त कार्यकर्ताओं का उत्त्साह बढाते हुए 10 लाख रुपये की इलाज में मदद की। सरकार के मंत्री श्री हरीश राव जी के निर्देश पर गौ-भक्त श्रीमती पदमा का विशेष देख भाल, इलाज डाक्टरों ने किया और आज चार महीने बाद खुद चल कर वह गौभक्त श्री रमणा चारी जी का धन्यवाद और सम्मान करने उनके ओफ्फिस पहुची। जिसे चलते देख गौ-भक्त विद्द्वत वरिष्ठ पंडित श्री रमणा चारी जी के भी आखों में भी आसू आ गए। राज्य सरकार के मुख्य सलाहकार श्री रमणा चारी जी का सम्मान पूरे मंत्रो उच्चारण के साथ राष्ट्रिय अध्यक्ष ''नयाल सनातनी जी'' एवं सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीनिवास बोमकंटी और परिवार के सदस्यों के साथ अनेक कार्यकर्ता ने किया ।

प्रस्तुत कर्त्ता
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा, विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें