सोमवार, 6 दिसंबर 2021

[वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] वैश्विक ई-कवि सम्मेलन - इंडिया नहीं, मैं भारत हूँ। तथा डॉ. एम.एल. गुप्ता 'आदित्य' के लेख आओ हिंदी-हिंदी खेलें - कुछ प्रतिक्रियाएँ

vaishwik logo banner (6) - Copy.jpg
4 दिसंबर, शनिवार दोपहर 4.15 बजे से प्रारंभ
वैश्विक ई-कवि सम्मेलन
इंडिया नहीं, मैं भारत हूँ....

WhatsApp Image 2021-12-01 at 20.15.22.jpeg

ज़ूम मीटिंग लिंक
https://us02web.zoom.us/j/6998545614?pwd=LzYwUGI2U25aeHJUdkJ1ZTRJUWNRZz09

Meeting ID: 699 854 5614,  Passcode: 354771
---------------------------------------------------------------------------------
वैश्विक हिंदी सम्मेलन के संरक्षक बने सुंदर बोथरा…...,
 यूआरएल -
 https://hindibhashaa.com/वैश्विक-हिंदी-सम्मेलन-के/
----------------------------------------------------------------------------------------
 
डॉ. एम.एल. गुप्ता 'आदित्य'   के लेख

आओ हिंदी-हिंदी खेलें।
पर कुछ प्रतिक्रियाएँ

जब चपरासी तक की नौकरियों में भी अंग्रेजी अनिवार्य रहेगी तो अंग्रेजी की मांग बढ़ेगी ही. यह ऐसा मुल्क बन चुका है जहां का नागरिक चाहे देश की सभी भाषाओं में निष्णात हो किन्तु एक विदेशी भाषा अंग्रेजी न जानता हो तो उसे इस देश में कोई नौकरी नहीं मिल सकती और चाहे वह इस देश की कोई भी भाषा न जानता हो और सिर्फ एक विदेशी भाषा अंग्रेजी जानता हो तो उसे इस देश की छोटी से लेकर बड़ी तक सभी नौकरियाँ मिल जाएंगी. छोटे से छोटे पदों से लेकर यू.पी.एस.सी. तक की सभी भर्ती परीक्षाओं में अंग्रेजी का दबदबा है. उच्चतम न्यायालय से लेकर 24 में से 20 उच्च न्यायालयों में सारी बहसें और फैसले सिर्फ अंग्रेजी में होने का प्रावधान है. यहां किसी भी भारतीय भाषा के लिए जगह नहीं है. यह ऐसा तथाकथित आजाद मुल्क है जहां के नागरिक को अपने बारे में मिले फैसले को समझने के लिए भी वकील के पास जाना पड़ता है और उसके लिए भी वकील को पैसे देने पड़ते हैं. मुकदमों के दौरान मुवक्किल को पता ही नही होता कि वकील और जज उसके बारे में क्या सवाल-जबाब कर रहे हैं. ऐसे माहौल में कोई अपने बच्चे को अंग्रेजी न पढ़ाने की मूर्खता कैसे कर सकता है ?

        जिस अमेरिका और इंग्लैंड की अंग्रेजी हमारे बच्चों पर लादी गई है उस अमेरिका और इंग्लैण्ड में पढ़ाई के लिए जाने वाले हर सख्स को आइइएलटीएस ( इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम ) अथवा टॉफेल ( टेस्ट आफ इंग्लिश एज फॉरेन लैंग्वेज) जैसी परीक्षाएं पास करनी अनिवार्य हैं. दूसरी ओर, हमारे देश के अधिकाँश अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों में बच्चों को अपने देश की राजभाषा हिन्दी या मातृभाषा बोलने पर दंडित किया जाता है और सरकारें कुछ नहीं बोलतीं. यह गुलामी नहीं तो क्या है? बेशक गोरों की नहीं, काले अंग्रेजों की गुलामी. गुलाम व्यक्ति ही सोचता है कि मालिक भाषा बोलेंगे तो फायदे में रहेंगे. हमारे देश में आज भी 'काले अंग्रेजों' का ही शासन है. देशी विदेशी पूंजीपतियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उन्ही के इशारों पर कानून बनते हैं. व्यूरोक्रेसी, इसी व्यवस्था रूपी मशीन के कलपुर्जे हैं जिनका काम उसे सुचारु रूप से संचालित करना है. 

       बदलाव तभी आएगा जब अंग्रेजी की अनिवार्यता सरकारी नौकरियों से, न्यायपालिका और कार्यपालिका से हटेगी. क्या सत्ता पर बैठे लोग इसे होने देंगे? इसी अंग्रेजी के बल पर उनके बच्चे ऊंची कुर्सियों पर पहुँचते हैं. अपने ही पैर में  कुल्हाड़ी मारने की मूर्खता वे क्यों करेंगे? इसके लिए व्यापक जनान्दोलन की जरूरत है. 

आपका लेख देखकर खुशी भी हुई और आश्चर्य भी. यह लेख नहीं, आपके भीतर से फूटने वाली पूरी तरह ईमानदारी से व्यक्त अंतरात्मा की आवाज है. ऐसा लेख अमूमन आप नही लिखते. यह लेख उम्मीद पैदा करता है. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं ग्रहण कीजिए.

प्रो. अमरनाथ, कोलकाता

amarnath.cu@gmail.com


श्रीमान जी, आपके द्वारा भेजे गए आलेख बहुत ही उपयोगी है, आप हिदी भाषा की जो सेवा कर रहे है, वो अति महत्वपूर्ण है, वैज्ञानिक पत्रिका की पीडीऍफ़ फाइल देखि, बहुत ही सराहनीय पत्रिका है. इसका व्यापक प्रचार प्रसार होना जरुरी है.
जगदीश यायावर, सह संपादक कलम कला हिंदी समाचार पत्र, लाडनूं (राजस्थान)

आदरणीय आदित्य जी,
अत्यंत तथ्यपरक व वैचारिक प्रस्तावना के साथ भेजी गई पत्रिका के लिए हार्दिक साधुवाद।
प्रस्तावना में उठाए गए प्रश्न सभी हिंदी प्रेमियों, देश प्रेमियों के मन में उठते हैं मगर उनका समुचित उत्तर न पाने की अवस्था में मजबूरन उसे प्रचलित विकल्पों के साथ समझौता करना पड़ता है।
पत्रिकाएं जन-जागृति लाने का बहुत सशक्त माध्यम है। यह बेहद सराहनीय है कि आप इस माध्यम का समुचित उपयोग कर रहे हैं। 
मैं हिंदी की लेखक हूं। कविता, कहानी, उपन्यास सहित अब तक मेरी 07 पुस्तकें प्रकाशित हैं। 
26 जनवरी की भव्य परेड का आंखों देखा हाल सुनाने के साथ-साथ मीडिया कर्म से भी संबद्ध हूं। 
आपके इस अभियान में मैं किसी प्रकार सहयोग कर सकूं तो भीतर की बेचैनी को बाहर निकलने का मार्ग मिलेगा।
आपके सद्प्रयासों की हार्दिक सराहना एवं साथुवाद।  शुभकामनाएं।
अलका सिन्हा

भारत के नीतिकारों ने कहा- सत्यं ब्रूयात्, प्रियं ब्रूयात्, न ब्रूयात् सत्यं अप्रियं। हिन्दी रूपान्तर की आवश्यकता नहीं। सभी परिचित हैं। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पास तीन बन्दरों की मूर्तियाँ थीं। एक ने कान बन्द कर लिए, दूसरे ने मुँह बन्द कर लिया और तीसरे ने आँखें मूँद लीं। न बुरा सुनो, न बुरा बोलो, न बुरा देखो। वाह! यह देश तो बड़ा महान है! बुराई की ओर से आँख फेर लो तो क्या वह अस्तित्वहीन हो जाएगी? इस देश का बुद्धिजीवी इसी को बहुत बड़ी समझदारी मानता आया है। मेरे तईं यह हद दर्ज़े की अवसरवादिता है। अपना उल्लू सीधा करो और निकलो। मस्त राम मस्ती में, आग लगे बस्ती में। डॉ. गुप्ता का सन्दर्भाधीन आलेख इस मध्यवर्गीय, बुर्जुआ सोच की धज्जियाँ उड़ाता है। हिन्दी को लेकर देश की कथनी और करनी में कितना भेद है! इतना बड़ा छलावा! ऐसा कपट! इस विडंबना को तार-तार करके, समस्या की रेशा-रेशा मीमांसा की माँग करता है यह आलेख,

वास्तव में कितना बड़ा अमला हिन्दी की सेवा के लिए नियुक्त है? किन्तु वस्तुतः उसका अधिकांश पंचतंत्र में वर्णित मूर्ख मित्र है, जो अपने ही अवलंब का अहित करता आया है। इस अमले में कितने लोगों का दिल हिन्दी के लिए धड़कता है? केवल आत्म-चिन्तन करें। किसी को उत्तर देने की आवश्यकता नहीं। अपने अन्तर्मन के प्रति जवाबदेह बनें, बशर्ते वह इतने छद्मों का विष सहने के बाद भी कहीं जीवित बच रहा हो।

सच्ची मंशा होती तो आज देश में विपुल मात्रा में मौलिक ज्ञान-साहित्य हिन्दी में उपलब्ध होता। किन्तु वह तो कहीं दिखता नहीं। अव्वल तो समाज में पठनशीलता ही तिरोहित हो चली, और फिर हिन्दी! एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा। हिन्दी समाज अपनी भाषा के प्रति कितना कृतघ्न है, यह किसी से छिपा नहीं। एक-एक कर हमारी सभी स्तरीय पत्रिकाएं बन्द हो चलीं। हमारे दैनिक भी अंग्रेजी के उच्छिष्ट पर जीवित हैं। और उनकी भाषा? वह भी अंग्रेजी के प्रेत से ग्रसित है।

न्यायपालिका ने तो कसम खा ली है कि वह हिन्दी तो क्या, सरल बोधगम्य अंग्रेजी में भी काम नहीं करेगी। अगर लोकतंत्र लोक के द्वारा, लोक के लिए, लोक का होता है, तो लोक-भाषा को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अंगीकार करने में क्या बाधा है? संविधान में प्रावधान करने मात्र से क्या होता है? कानून बना देने मात्र से क्या होता है? बकौल किरण रिजेजू उत्तर भारत के लोगों को कानून तोड़ने में विशेष आनन्द आता है। कानून का प्रवर्तन न कर सकें तो वह कागज का एक टुकड़ा मात्र बनकर रह जाता है। और लोकतंत्र? उसके बारे में सुदामा प्रसाद पाण्डेय धूमिल की एक बड़ी ही भदेस टिप्पणी है, जो यहाँ उद्धृत करना उचित नहीं। सुपठ लोग समझ गये होंगे।

कुल मिलाकर यही लगता है कि तमाम अमले, तमाम कविता-किस्से, सेमिनार, विश्व-सम्मेलन, ढोल-नगाड़े, बारात, शहनाई, ताम-झाम के बावजूद हिन्दी की दशा बड़ी ही दयनीय है। उसके साथ कितना बड़ा छल हुआ है, यह केवल वही लोग समझ सकते हैं, जिनका दिल हिन्दी के लिए धड़कता है। और यकीन मानिए, उस दिल ने धड़कने के साथ-साथ अब रोना भी शुरू कर दिया है। हा! हिन्दी! क्या इसीलिए तुझे राजभाषा बनाया गया था? क्या इसीलिए तुझे देश के महान नेताओं ने भारत की प्रतिनिधि भाषा निरूपित किया था! डॉ. गुप्ता के प्रस्तुत आलेख से सहमति के अलावा कोई त्राण नहीं। साधुवाद, मित्रवर।

डॉ. रामवृक्ष सिंह, लखनऊ

rvsingh10008@gmail.com


सादर प्रणाम,गुरूवर।
आपके विचार अति महत्वपूर्ण, विचारणीय एवं समीचीन हैं। यदि वर्तमान स्थिति में कुछ सकारात्मक कदम उठाए जाएं तो निश्चित रूप से भविष्य में हिंदी को गति और प्रगति दोनों मिल सकती है।
तेजवीर सिंह, नागपुर

अधिकतर सरकारी विभागों में अंगरेजी जानने वाले बैठकर देश के महत्वपूर्ण कार्यों में अनावश्यक विलम्ब और भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं ---- अंग्रेजीयत और ईसाईयत में घनिष्ठ संबंध है --- ये दोनों देश में अमीर गरीब की खाई को बढ़ाते जा रहे हैं -- यदि हमें न्यायसम्मत व्यवस्था बनानी है तो स्थानीय भाषाओं को महत्व देने के साथ ही साथ हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए जबरदस्त लड़ाई लड़नी पड़ेगी क्योंकि हिंदी ही अंग्रेजी का विकल्प बन सकती है -- ये देश को लूटने वाले गिरोह जानते हैं -- वे हिंदी के विरोध में अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं -- प्रतिरोध के लिए हिंदी प्रेमियों को भी दो गुनी तैयारियां करनी होंगी ---🙏
------- हिन्दी का मुकाबला केवल अंग्रेजी से है अन्य भारतीय भाषाएँ तो हिन्दी की सगी बहनें हैं और बहनों में आपस में बहुत प्यार होता है---
Dr.Ashok Kumar Tiwari

आदरणीय डा. आदित्य जी,
आपका आलेख  हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर सूक्ष्मता से प्रकाश डालते हुए अत्यन्त सशक्त और सार्थक है। मेरे भी कई लेख इस सन्दर्भ में आपने अपने पत्र में प्रकाशित किये थे ।  मेरी आपसे पूर्णरूपेण सहमति है। हमें गोष्ठियों के अतिरिक्त भी हिन्दी सीखने- सिखाने के व्पवहारिक पक्ष के लिये सचेत होकर अत्यधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है, जिस से नई पीढ़ी का हिन्दी-ज्ञान और उसके प्रति उनकी निष्ठा सुदृढ़ हो सके।
शकुन्तला बहादुर, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका

"ढलान" बदलने के लिये, इस युग में पहला कदम हो सकता है:  एक अंग्रजी-हिन्दी अनुवादक का जन-सहयोग से निर्माण जो गूगल के अंग्रजी-हिन्दी अनुवादक से पर्याप्त अच्छा हो.
Vineet Chaitanya

बहुत वाजिब सवाल आपने उठाया है। 
शशिकला त्रिपाठी, वाराणसी 

धन्यवाद सर। आप हम सभी के लिए अत्यंत उपयोगी जानकारी दे रहे हैं।🙏
विभूति मिश्र
वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई

--
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/

संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारकाविश्व वात्सल्य मंच

murarkasampatdevii@gmail.com  

लेखिका यात्रा विवरण

मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

mo.09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें