विश्व वात्सल्य मंच ने जनजातियों के लिए सोलर स्ट्रीट
लैंप का किया वितरण
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, एवं वी केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नल्ला-मल्ला
फॉरेस्ट, मल्लापुर, अप्पापुर और एर्लापेट के गांव के जनजातियों के लिए सोलर स्ट्रीट लैंप के लिए विश्व वात्सल्य मंच
की ओर से संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका के बड़ी चॉवड़ी स्थित निवास स्थान पर ₹49,500 का चेक लक्ष्मीनाग सोलर पावर
प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जी. सुधा को भेंट किए ।
आज यहां जारी
प्रेस विज्ञप्ति में विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी
मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने बताया कि 30 जनजातियों को सोलर स्ट्रीट लैंप हेतु सहयोग राशि का चेक लक्ष्मीनाग सोलर पावर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जी.
सुधा को प्रदान किया गया । इस अवसर पर श्रीमती संपत देवी मुरारका, सीता अग्रवाल, राजेश मुरारका एवं जी. सुधा उपस्थित थें।
मल्लापुर, अप्पापुर, एर्लापेंटा चेंचू आदिवासी बस्तियों, अमराबाद टाइगर रिजर्व में कुल 48 नग सोलर स्ट्रीट लैंप का वितरण किया ।
यहाँ पर बिजली नहीं है । हमेशा सांप और बिच्छू के काटने और प्रकाश स्रोत की कमी के
कारण जंगली जानवरों के हमले का खतरा रहता है । आंतरिक वन क्षेत्रों में रहने वाले
चेंचू जनजातियों की मदद के लिए विश्व वात्सल्य मंच के फंड से ₹ 50000 चेक एवं केश प्रदान किए । उन्हें 120 नग सोलार स्ट्रीट लैंप की आवश्यकता है और
हमें 30
नग सोलर लैंप के
प्रायोजन में उनकी मदद करने में खुशी हो रही है । यह सोलर स्ट्रीट लैंप ग्रामीणों
को जंगली जानवरों के हमले से सुरक्षित रहने में, बच्चों को उनकी पढ़ाई में और महिलाओं को खाना पकाने में मदद करेंगे । इस अवसर
पर राजेश मुरारका,
राम, पुलिस इंस्पेक्टर एवं जनजातियों के समूह
उपस्थित थें । राजेश मुरारका ने आभार व्यक्त किया ।
प्रस्तुति:
संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें