सोमवार, 18 सितंबर 2017

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन, 15 सितम्बर, 2017

विलंब हेतु क्षमाप्रार्थी.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन, 15 सितम्बर, 2017
स्थान - श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय नार्थ कैंपस,
 नयी दिल्ली, दिल्ली 110007
विषय: विश्व पटल पर हिंदी अध्यापन की चुनौतियाँ और संभावनाएं

सम्मेलन कार्यसूची-शुक्रवार 15 सितम्बर, 2017
         कार्यस्थल
गतिविधि
समय
प्राचार्य कार्यालय लॉबी
पंजीकरण
प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक
गुरु अर्जुन देव सभागृह  
हिंदी शिक्षण कार्यशाला
संचालिका:  प्रोफेसर गैब्रिएला निक इलिवा, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय
विषय: हिंदी शिक्षण रणनीति strategies of Hindi teaching
सुबह 9 बजे से 11 बजे

मुख्य सभागार
मुख्य सत्र:  11 बजे से 1 बजे
शुभारम्भ:
11.00 से 11.15
राष्ट्रीय गीत: भारत और यू एस ए
प्रोफसर चरणजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन की उद्घोषणा, मंच पर डॉ. यरलागड्डा, श्रीमती रीवा गांगुली दास, प्राचार्य जसविंदर सिंह, श्री अशोक ओझा का आगमन
सांस्कृतिक कार्यक्रम (कबीर भजन)
11.15 से 11.30 
प्रोफेसर चरणजीत सिंह द्वारा प्राचार्य जसविंदर सिंह और विभागाध्यक्ष डॉ आशा मेहता का परिचय
प्राचार्य जसविंदर सिंह द्वारा स्वागत सम्बोधन
डॉ आशा मेहता द्वारा सम्बोधन
11.30 से 11.45 
प्रोफसर चरणजीत सिंह द्वारा हिंदी संगम फॉउंडेशन के अध्यक्ष अशोक ओझा का परिचय देने के लिए यासीन अंसारी, सचिव, को आमंत्रण
यासीन अंसारी, सचिव, द्वारा अशोक ओझा का परिचय
सम्मलेन संयोजक अशोक ओझा द्वारा हिंदी संगम फॉउंडेशन की तरफ से मुख्य अतिथियों का सम्मान करने के लिए आमंत्रण:
अशोक ओझा द्वारा प्राचार्य जसविंदर सिंह को शाल अर्पण
श्री यासीन अंसारी, सचिव द्वारा प्रोफेसर आशा मेहता को शाल अर्पण
श्रीमती हेमा ओझा द्वारा श्रीमती रीवा गांगुली दस को शाल अर्पण
डॉ आशा मेहता द्वारा प्रोफेसर गैब्रिएला इलेवा को शाल अर्पण
प्रोफसर चरणजीत सिंह द्वारा डॉ. विनोद कुमार मिश्रा को शाल अर्पण
प्रोफसर बाबू राम  द्वारा डॉ. विजय दत्त शर्मा, हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के निदेशक, डॉ हरीश रंगा, अतिरिक्त महानिरीक्षक, हरियाणा कारागार, सुमित चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता, कुरुक्षेत्र को शाल अर्पण 
11. 45 से 12. 30
अशोक ओझा का सम्बोधन और अशोक ओझा द्वारा पद्म भूषण लक्ष्मी प्रसाद यरलागड्डा जी का सम्बोधन के लिए आमंत्रण 
पद्म भूषण लक्ष्मी प्रसाद यरलागड्डा जी का अध्यक्षीय सम्बोधन
प्रोफेसर रणधीर सिंह द्वारा श्रीमती रीवा गांगुली दास को सम्बोधन के लिए आमंत्रण
श्रीमती रीवा दास का सम्बोधन
12.30 से 1.00
प्रोफसर चरणजीत सिंह द्वारा मुख्य वक्ता प्रोफसर गैब्रिएला इलेवा का परिचय और उन्हें सम्बोधन के लिए आमंत्रण
प्रोफेसर गैब्रिएला (मुख्य वक्ता)का सम्बोधन
समयानुसार अतिरिक्त सम्बोधन: डॉ. रंगा, डॉ. विजय दत्त शर्मा, तथा अन्य
प्रोफसर चरणजीत सिंह द्वारा धन्यवाद भाषण और भोजन की घोषणा
11:00 बजे से 1:00 बजे

बास्केटबॉल खेल मैदान
भोजन
दिन 1  बजे से 1.30 बजे



मुख्य सभागार










श्री अर्जन देव सेमिनार हॉल,









मुख्य सभागार













श्री अर्जन देव सेमिनार हॉल,












मुख्य सभागार

समानांतर सत्र I:
(1)- सक्षम संसाधन निर्माण और उच्च स्तरीय हिंदी कार्यक्रमों का विकास Building capacity and developing high quality Hindi programs
अध्यक्षता/संचालन: प्राचार्य जसविंदर सिंह, खालसा कॉलेज, दिल्ली   
शोध पत्र प्रस्तुति: डॉ. विनोद कुमार मिश्रा, महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरिशस 
कार्य स्थल: मुख्य सभागार
समय: 1. 30 से 3.00 बजे
दिन 1.30   बजे से 3.00 बजे 









दिन 1.30   बजे से 3.00 बजे 








दिन 3.30-5.00 बजे








दिन 3.30-5.00 बजे







शाम 6 से 8 बजे
(2)-समानांतर सत्र II: हिंदी भाषा और संस्कृति शिक्षण के प्रति अत्याधुनिक टेक्नॉलोजी से युक्त दृष्टिकोण  Cutting-edge approaches to teaching Hindi language and culture that incorporate technology
संचालन: प्रोफसर चरणजीत सिंह
अध्यक्षता: डॉ आशा मेहता
विशेष प्रस्तुति: डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी, वेब दुनिया, इंदौर
कार्य स्थल: श्री अर्जन देव सेमिनार हॉल;
(3)-समानांतर सत्र III: उच्च स्तरीय हिंदी भाषा और संस्कृति प्रवीणता हासिल करने के लिए सर्वोत्तम शिक्षण कार्य-नीति   Best Hindi classroom practices leading to high language and culture proficiency levels
अध्यक्षता/संचालन: प्रोफेसर गैब्रिएला इलेवा, न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय
 शोध पत्र प्रस्तुति: डॉ. सुधीश पचौरी, पूर्व प्रति कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं वरिष्ठ पत्रकार
कार्य स्थल: मुख्य सभागार

(4)-समानांतर सत्र IV: संस्थागत रचनाशीलता और सहभागिता Institutional creativity and collaboration
अध्यक्षता: डॉ. प्रेम जन्मेजय, वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार
सञ्चालन/वक्ता: डॉ रणधीर सिंह
मुख्य वक्ता: श्री अशोक ओझा, स्टारटॉक हिंदी कार्यक्रम, अमेरिका, जयराम मेनन, लार्सन एंड टुब्रो (भारतीय कॉर्पोरेट जगत में हिंदी, जवाहर कर्णावत, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंकिंग क्षेत्र में हिंदी)

समापन समारोह तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण:
पंजाबी सांस्कृतिक समारोह
मंच संचालन: प्रोफसर चरणजीत सिंह
• सम्बोधन: राजदूत श्री ज्ञानेश्वर मुले, सचिव, प्रवासी भारतीय विभाग, विदेश मंत्रालय, भारत
प्रमाण पत्र वितरण
धन्यवाद सम्बोधन: जया मिश्रा, विश्व हिन्द पत्रकार और साहित्य परिषद, उत्तरखंड   




आवश्यक सन्देश:
  • सिर्फ पंजीकृत प्रतिभागी सम्मेलन के सभी सत्रों में प्रवेश पा सकेंगे।
  • प्रतिभागियों के पंजीकरण के लिए गुरु तेग बहादुर कॉलेज खालसा कॉलेज, नार्थ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय प्राचार्य कार्यालय लॉबी में शुक्रवार 15  सितम्बर को प्रातः 7 बजे से पंजीकरण डेस्क कार्यरत होगा, जहाँ हिंदी संगम फाउंडेशन के स्वयंसेवक पंजीकरण फॉर्म भरने और शुल्क अदायगी में मदद करेंगे। कृपया अपना अधिकृत पहचान पत्र साथ लाएं
  • पंजीकरण शुल्क: शिक्षकों, नौकरीपेशा प्रतिभागियों के लिए- रूपए 1,100 (ग्यारह सौ रूपए); आत्मनिर्भर शोधार्थियों, विद्यार्थियों के लिए-रूपए 500 (पांच सौ रूपए); खालसा कॉलेज शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पंजीकरण- फॉर्म भरना आवश्यक।
  • पंजीकरण शुल्क की अदायगी करने वाले प्रतिभागियों को पूरे दिन के कार्यक्रमों में प्रवेश होगा, और वे प्रमाणपत्र के हकदार होंगे।
  •  प्रतिभागियों को दिल्ली में अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  • समान्तर सत्र में उप विषयों पर प्रतिभागियों के विचार आमंत्रित हैं, लेकिन सभी प्रतिभागियों के उनकी मंच प्रस्तुति का निर्णय समय सीमा को ध्यान में रख कर सत्र संचालक/अध्यक्ष ही करेंगे। 
  • अपने समस्त प्रश्न कृपया इस ईमेल पते पर भेजें: hindiconferencenyc2014@gmail. com
  • अति आवश्यक प्रश्नों के लिए अंतर्राष्ट्रीय संयोजक अशोक ओझा से संपर्क फ़ोन: 91-88-6054-6791. ईमेल: aojha2008@gmail.com


Ashok Ojha 
Tel. 1-732-318-9891 (USA)
India Mobile: 91-8860546791
International Hindi Conference, September 15, Khalsa College, Delhi

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें