बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

डॉ. अहिल्या मिश्र कृत "साँची कहूँ" लोकार्पित




हैदराबाद, 16 सितंबर, 2018 । आज यहाँ आबिड्स स्थित होटल वन कॉन्टिनेंट के भव्य सम्मेलन कक्ष में ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और कादंबिनी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. अहिल्या मिश्र (ज. 16 सितंबर, 1948) की 70वीं वर्षगाँठ के अवसर पर उनकी नवीनतम कृति "साँची कहूँ" ( 2018. हैदराबाद: गीता पुस्तक केंद्र) का लोकार्पण, लेखिका का नागरिक अभिनंदन और कवि सम्मेलन संपन्न हुआ । बतौर मुख्य अतिथि डॉ. हरजिंदर सिंह 'लाल्टू' पधारे। अध्यक्षता डॉ. शुभदा वांजपे ने की । संस्थाओं और अतिथियों का परिचय अवधेश कुमार सिन्हा जी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक की समीक्षा डॉ. आशा मिश्र 'मुक्ता' ने की । इस पुस्तक में समय-समय पर विभिन्न पत्रिकाओं के लिए लिखे गए अहिल्या मिश्र के 36 संपादकीय आलेख शामिल हैं । विशेष अतिथि ऋषभ देव शर्मा ने अहिल्या मिश्र के निमित्त प्रकाशित ग्रंथ "स्त्री सशक्तीकरण के विविध आयाम" (2004) के बहाने अहिल्या जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मदन देवी पोकरणा, सम्पत देवी मुरारका, विजयलक्ष्मी काबरा, ज्योति नारायण, सरिता गर्ग, पूर्णिमा शर्मा, एवं अन्य उपास्थित थे | कार्यक्रम का संयोजन-संचालन प्रवीण प्रणव, मीना मुथा और भँवर लाल उपाध्याय ने किया। मानवेंद्र मिश्र और देवा प्रसाद मयला ने धन्यवाद प्रकट किया।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें