शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

विश्व वात्सल्य मंच द्वारा गरबा-डांडिया आयोजित






 

 


























विश्व वात्सल्य मंच द्वारा गरबा-डांडिया आयोजित

विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादके तत्वावधान में सैनिकपुरी में कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल के निवास स्थान पर गरबा-डांडिया का आयोजन किया गया।
     संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर माता के भजन आरती के साथ गरबा-डांडिया का आयोजन भव्य रुप से संपन्न हुआ ।
       कार्यक्रम में श्री विनोद अग्रवालसीता अग्रवालराजेश मुरारकागीता अग्रवालसिमरन अग्रवालरविकांतरिंकूसुरूतयशोदा भटनागरआनिया अग्रवालउपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी काबरापरामर्शदाता डॉ. मदनदेवी पोकरणा, दीपिका, स्मिता गुप्ता, वीणा अग्रवाल,  रमेश अग्रवाल,  सरला अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे   कार्यक्रम की संयोजिका सीता अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया 
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें