रविवार, 13 अगस्त 2017

पूरी आन-बान-शान से टोरंटो की सड़कों पर कवियों का मान संवर्धन करता चलेगा “साहित्य रथ”

चित्र में ये शामिल हो सकता है: एक या अधिक लोग और बाहर

पूरी आन-बान-शान से टोरंटो की सड़कों पर कवियों का मान संवर्धन करता चलेगा “साहित्य रथ”
भारत से बाहर विश्व में पहली बार निकलेगा “साहित्य रथ”
“विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा” भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड में भारत से बाहर विश्व में पहली बार अपने महत्वाकांक्षी उपक्रम “साहित्य रथ” को साहित्यकारों की शान के रूप में टोरंटो की सड़कों पर उतारेगा। यह परेड २० अगस्त, २०१७ को नाथन फिलिप स्क्वेयर, टोरंटो में निकाली जायगी। इस “साहित्य रथ” का प्रमुख मंतव्य वर्तमान के रचनाकारों का जनता से सीधा परिचय करवाना है और हमारे पूर्व साहित्यकारों यानि आदि काल, भक्ति काल, रीति काल व आधुनिक काल के रचनाकारों का उनके चित्रों के माध्यम से आम जनता के बीच एक पारंपरिक संबंध कायम करना है और विशेषत: हमारी नयी पीढ़ी को हमारे पुराने रचनाकारों के दर्शन करवाना है। २० अगस्त को निकलने वाली इस परेड की ग्रैंड मार्शल भारतीय फ़िल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी होंगी। इस “साहित्य रथ” में जहाँ एक ओर “राजस्थान एसोसियेशन आफ़ नार्थ अमेरिका” द्वारा राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखेरी जायेगी वहीं साथ ही साथ कनाडा के कवि ’साहित्य रथ’ के मंच से देश भक्ति की रचनाएँ सुनाते हुए वातावरण को राष्ट्र की गरिमा के अनुरूप प्रकाशमय और ओजमय बनाते चलेंगे। चल कविसम्मेलन का यह प्रयोग भी विश्व में पहला और अनूठा होगा, ऐसा हमारा विश्वास है। इस पूरे कार्यक्रम को ए टी एन लाइव टेलीकास्ट करेगा व ज़ी टीवी व अन्य बहुत से टीवी रिकार्ड करके प्रस्तुत करेंगे। 
हम एक मल्टीकल्चरल समाज में रहते हैं अतएव हमारा प्रयास है कि इस कवि सम्मेलन में अधिकतम भारतीय भाषाओं यानि हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, राजस्थानी, उर्दू, मराठी, अंग्रेजी यानि अधिकतम भाषाओं के कवि देशभक्ति की कविताएँ सुनायें और “साहित्य रथ” के प्रयास को सार्थकता के शिखर पर पहुँचाने में उत्साहपूर्वक व तन-मन-धन से सहयोग करें। ७० वर्ष से अधिक आयु के कवियों के लिये रथ पर ही बैठने की व्यवस्था होगी और अधिकतम १० रचनाकार ही रथ पर बैठ सकेंगे अतएव कनाडा में रहने वाले इच्छुक कवि तुरंत अपने नाम हमें vishvahindi@gmail.com पर भेजदें ताकि वह लिस्ट तैयार करके आयोजकों को प्रेषित की जा सके।
याद रखिये “साहित्य रथ” आपका, आपके लिये और आपके सक्रिय सहयोग द्वारा ही अपनी मंजिल तय कर सकेगा। 
- प्रो. सरन घई, संस्थापक-अध्यक्ष, विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा, संपादक – “प्रयास”
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें