गुरुवार, 28 जुलाई 2016

नई शिक्षा नीति - २०१६







डॉ.मनोहर भण्डारी,  
एम.बी.बी.एस., एम.डी. (फिजियोलॉजी)
सहायक प्राध्यापक, फिजियोलॉजी,
एम.जी.एम.मेडिकल कॉलेज, इन्दौर
संपर्क - 83/1, श्रीकान्त पैलेस कॉलोनी, बिचोली हप्सी रोड, इन्दौर 452016,email drmbhandari@gmail.com, मोबाइल  094250 32324   
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
माननीय श्री प्रकाशजी जावड़ेकर                                    दिनांक – 15.07.2016
मान. केन्द्रीय मंत्री
मानव संसाधन विभाग
भारत शासन, नईदिल्ली

विषय – शिक्षानीति में सुधार, कुछ सुझाव 
महोदय,
   सादर नमन I मेरे अभिमत में नई शिक्षा नीति के लिए निम्नलिखित सुझाव हैं --       
·         मातृभाषा - प्राथमिक शिक्षा किसी भी स्थिति में अनिवार्यरूप से मातृभाषा में ही हो, इस सन्दर्भ में विभिन्न शिक्षा आयोगों की रपट को ध्यान में रखा जाए I भारतीय भाषाओं की वैज्ञानिक विशेषता यह है कि इन्हें पढ़ने पर मस्तिष्क के दोनों गोलार्द्ध सक्रिय होते हैं, जबकि अंगरेजी भाषा केवल बांए गोलार्द्ध को सजग करती है I दायां गोलार्द्ध संवेदना, भावना, अनुराग, वात्सल्य, प्रेम, स्नेह, ममता, संगीत आदि के लिए और बायां गोलार्द्ध तर्क, गणित आदि के लिए जिम्मेवार होता है I व्यक्तित्व के समग्र विकास और माता-पिता, समाज, और राष्ट्र के प्रति नैतिक तथा भावनात्मक दायित्वबोध के लिए दोनों गोलार्द्धों का सम्यक रूप से विकसित होना आवश्यक है I एक जिम्मेदार व्यक्ति में मानवीय संवेदनाओं का विकास बेहद जरूरी है I सामाजिक व्यवस्थाओं और सम्बन्धों के लिए मानवीय संवेदनाओं का विकास बेहद जरूरी है I    
·         धर्मसापेक्ष शिक्षा अर्थात् सहकार और सरोकार की शिक्षा - शालेय या उच्च शिक्षा हर हाल में धर्म सापेक्ष ही होना चाहिए I सभी धर्म ग्रंथों के मानवीय मूल्यों से सम्बन्धित निर्देशों का समावेश किया जाए, जैसे दूसरों का अधिकार नहीं छिनना, दूसरे के पेट पर लात नहीं मारना, दूसरों का उपकार करने का प्रयास और किसी भी स्थिति में अपकार नहीं करने का संकल्प आदि I इसीतरह के अनेक बिन्दुओं को सम्मिलित किया जाए I ये वैज्ञानिक तथ्य हैं, गूगल पर देख लीजिये कि जलन, ईर्ष्या, क्रोध, कुढ़ना, निंदा करते रहना, अप्रसन्नता, नाराजगी, खराब मूड, अवसाद आदि के कारण तनावजनित रोग होते हैं, श्रीरामचरितमानस के उत्तरकाण्ड में भी इनका विस्तृत उल्लेख है I क्षमा, प्रायश्चित, प्रसन्नता, दयाभाव, संवेदना, करुणा, सहयोग, उदारता आदि के मनोशारीरिक रूप से सकारात्मक प्रभाव होते हैं I  
·         अर्थप्रधान शिक्षा बन्द हो - वर्तमान में अर्थप्रधान शिक्षा होने से हर कोई, किसी भी तरह से धन अर्जित कर कामनाओं यानी सुविधाओं को हथियाने में लगा हुआ है, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए किसी का अनिष्ट या जीवन भी लेना पड़े तो संकोच नहीं होता है I अन्तत: यह प्रक्रिया मानव के अवचेतन में संचित हो जाती है कि उसकी सुख सुविधाओं में किसी का अनिष्ट समाया हुआ है और परिणामस्वरूप एक सूक्ष्म अपराधबोध तनावजनित रोगों के रूप में प्रकट होने लगता है I वर्तमान में धन के लिए माता-पिता, भाई बहनों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के लिए अर्थप्रधान शिक्षा का बहुत बड़ा नहीं बल्कि अहम हाथ है I
·   श्रीमद्भागवद्गीता में भगवान अपने श्रीमुख से कहते हैं “अहंकार, बल, घमण्ड और क्रोधादि के वशीभूत जो व्यक्ति दूसरों को कष्ट पहुंचाता है तथा निंदक है, वह अपने और दूसरों के शरीर में स्थित मुझ अन्तर्यामी से ईर्ष्या और शत्रुता रखने वाला होता है l वह क्रूरकर्मी, नराधम और पापाचारी है l” इस आशय की बातें सरल भाषा में हर कक्षा के विद्यार्थियों को बताई जाना चाहिए I
·   स्वास्थ्य शिक्षा - प्राथमिक कक्षाओं में ही स्वास्थ्य चेतना के निर्देशों को सरल भाषा में पढ़ाया जाए, चित्रात्मक शैली में पोस्टर के माध्यम से या पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उनके मन मस्तिष्क में स्वच्छता, शारीरिक सफाई, स्वच्छ वस्त्र, नाखून काटना आदि, उपलब्ध जल को पेयजल में रूपान्तरित करने के स्थानीय तौरतरीके पढ़ाएं जाएं I संतुलित आहार, कुपोषण के कारण और दुष्प्रभाव के विषय में बताया जाए I मैं तदर्थ पाठ्यक्रम बनाने में अपना नि:शुल्क सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर हूं I  
·   अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की शिक्षा - इसीतरह प्राथमिक कक्षाओं में ही एन.सी.सी. अनिवार्य की जाए, इससे बहुआयामी लाभ होंगे - एकता, आत्मानुशासन, स्वावलम्बन, राष्ट्रप्रेम, आत्मरक्षा, सर्वधर्म समभाव आदि I इसके नाना प्रकार के प्रत्यक्ष और परोक्ष सकारात्मक प्रभाव कुछ ही सालों में देखने को मिलने लगेंगे I एन.सी.सी. के लागू होने से वे सारे उद्देश्य और सपनें पूरे हो सकते हैं, जिनकी आम जनता से अपेक्षा की जाती है, यथा स्वच्छता, आत्मानुशासन, देशप्रेम, स्वयं गंदगी नहीं करना, लड़कियों में आत्मरक्षा की शक्ति और नैतिक साहस का विकास होगा, परस्पर सहयोग और सहकार की भावना विकसित होगी, शारीरिक श्रम के अभाव में होने वाली बीमारियां इन दिनों बहुलता से हो रही हैं, वे भी नियन्त्रित होगीं, शारीरिक क्षमता बढ़ने से राष्ट्र की सकल उत्पादकता में अभिवृद्धि होगी I  
·     खेल – व्यायाम की शिक्षा - सभी सरकारी और निजी स्कूलों में खेल, व्यायाम आदि को अनिवार्य किया जाए I प्रारम्भिक रूप से खेल के शिक्षकों को आठ दस दिन का सघन प्रशिक्षण दिया जाए, जिसके तहत एन.सी.सी. के अधिकारी, चिकित्सक और पर्यावरणविद उन्हें प्रशिक्षण दें I
·    शिक्षा अनिवार्य की जाए – यदि सम्भव हो तो सामाजिक संस्थाओं, सांस्कृतिक संगठनों, बड़े उद्योगपतियों, धार्मिक ट्रस्टों के सहयोग से गांव गांव में सुव्यवस्थित अथवा एकल स्कूल खोले जाएं I संसाधनों की कमी के चलते प्रारम्भिक रूप से ग्राम भारती के स्कूलों की तर्ज पर भी पहल की जा सकती है I
·    शिक्षकों को प्रशिक्षण – वर्तमान में शासकीय सेवकों (शिक्षकों को भी) बहुत अच्छा वेतन मिल रहा है, यदि उनको राष्ट्रीय दायित्वबोध हेतु मनोवैज्ञानिकों और राष्ट्रवादी विचारकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाए तो उनमें बेहद सकारात्मक परिवर्तन सम्भव हैं I मैं सरकारी स्कूल में ही पढ़ा हूं, हमारे शिक्षक स्कूल में निजी ट्यूशन की तरह हर विद्यार्थी का ध्यान रखते हुए पढ़ाते थे I  
·    शिक्षा में एकरूपता – पूरे देश में पाठ्यक्रम एक जैसा हो, हर साल पाठ्यक्रम बदलने के बहाने प्रकाशकों को लाभ पहुंचाने के लोभ को नियन्त्रित किया जाए, पुस्तकें एक दूसरे को हस्तान्तरित होती रहेगी, तो शिक्षा कुछ सस्ती हो जाएगी I हम आठ भाई बहनों ने पुस्तकों के हस्तान्तरण से शिक्षा ग्रहण की I
·    शिक्षा शुल्क पर सुनियंत्रण हो – निजी स्कूलों में शिक्षा के विविध शुल्कों पर नियन्त्रण के अभाव में बच्चों को पढ़ाना, एवरेस्ट चढ़ने जैसा कठिन हो गया है I एक न्यायसंगत शुल्क प्रणाली विकसित की जाए ताकि प्रबन्धन भी सीमित लाभों का हकदार बना रहे और आम नागरिक भी राहत महसूस कर सकें I
उक्त सुझावों की पृष्ठभूमि –
·  आत्महत्या की प्रवृत्ति - इन दिनों जितनी भी सामाजिक विडम्बनाएं घटित हो रही हैं, वे हम भारतीयों के लिए शर्मनाक हैं I पांचवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के विद्यार्थी असफल होने या अपेक्षित सफलता के अभाव में आत्महत्या कर रहे हैं I
·    बलात्कार - नवजात बच्चियों से लेकर 90 वर्ष की वृद्धा के साथ बलात्कार हो रहे हैं I जमीन जायदाद के लिए मां बाप, भाई बहन, मामा भांजे आदि सभी तरह के खून के रिश्तों की सरेआम हत्या और अवमानना हो रही है I
·    दहेज़ - दहेजहत्या या आत्महत्या अब आम बात का रूप अख्तियार कर चुकी है I
·   दोस्ती का वध - अपने छोटे से लाभ के लिए दूसरों का सबकुछ बर्बाद करने में व्यक्ति तनिक भी नहीं सोच रहा हैI छोटे-बड़ों का परस्पर स्नेह स्वार्थ आधारित हो गया है I दोस्ती को प्रतिस्पर्धा की भावना चुपचाप लील लेती है, ऐसा लगता है कि दोस्ती स्वार्थ के जंगल में खो चुकी है I
·   टैक्सचोरी, मिलावट आदि – वर्तमान में सभी तरह के टैक्स की चोरी चतुराई मानी जाने या कहलाने लगी हैI मिलावट, कालाबाजारी, जमाखोरी, कोई सामग्री कम तौलना, किसी की भी विवशता का लाभ उठाने जैसी बातें आम हो चुकी हैं I
·   ह्यूमन ट्रेफिकिंग - दूसरों के बच्चों को चुराकर भिखारी (भिक्षावृति) या देहव्यापार में धकेलते समय व्यक्ति को उसकी आत्मा नहीं कचोटती है I
·   देशद्रोह - शत्रुदेश के आतंकवादियों या घुसपैठियों के राशनकार्ड या वोटर कार्ड बनाना, उन्हें सिम देना, आदि देशद्रोह के कृत्य चन्द रुपयों की खातिर करते समय राष्ट्र की सुरक्षा के विषय में नहीं सोचना कितना घातक है ?
·  भ्रष्टाचार और कामचोरी  - लोकतांत्रिक देश में जनता नामक स्वामी की सेवाहेतु निरन्तर बढ़ते रहने वाले वेतन के साथ सरकारी सेवकों को तैनात किया गया है, वे सरकारी सेवक (अखबारी न्यूज़ के अनुसार अधिकाँश) जनता जनार्दन के साथ गुलाम सेवकों की तरह व्यवहार करें, एक दिन के काम के लिए महीनों टल्ले देने में अपनी अतिरिक्त योग्यता मानें, रिश्वत को अपना नैतिक अधिकार मानने में ग्लानि या पाप कृत्य की बजाय गौरव का अनुभव करें I कामचोरी और बहानेबाजी को सरकारी नौकरी की अत्यन्त आवश्यक अतिरिक्त योग्यता मानें I सरकारी पैसे को उड़ाने या अमर्यादित दुरुपयोग को अपना जन्मसिद्ध और निर्बाध अधिकार मानें I ये सभी उदाहारण हमारे समाज में जैसे येन केन प्रकारेण धन हथियाने या पाने की शर्मनाक होड़ के प्रतिनिधि उदाहारण हैं I      
इन सबसे सरकार, समाज और बुद्धिधर्मी विद्वान चिन्तित हैं और किसी न किसी तरह से इस स्थिति से समाज को मुक्त करने की दिशा में समुचित प्रयास कर रहे हैं I परन्तु जो भी प्रयास हों, वे पत्तों को सींचने वाले न हों, बल्कि बुनियादी रूप से पेड़ को पुष्ट करने वाले ही हों I अर्थप्रधान शिक्षा की बजाय नैतिकता प्रधान शिक्षा शिशुकाल से उच्च शिक्षापर्यन्त जरूरी है I  
मैं अनेक वर्षों से श्रीरामचरितमानस और श्रीमद्भागवत गीता का नित्य प्रति सरसरीतौर (मेकेनिकली) पर पाठन कर रहा हूँ, (कहने का मंतव्य है कि मैं उनका विद्वान नहीं हूँ) I परन्तु अनेक चौपाइयां और श्लोक शिक्षा में बुनियादी सुधार की दिशा तय कर सकते हैं I वर्तमान की सामाजिक विडम्बनाओं को चिन्हित करने वाली दो चौपाइयों का उल्लेख प्रासंगिक होगा I कलियुग का उल्लेख करते हुए श्रीरामचरितमानस के उत्तरकाण्ड के दोहा 99 की अन्तिम चौपाई में लिखा है “मातु पिता बालकन्हि बोलावहिं I उदर भरै सोइ धर्म सिखावहिं II “अर्थात् माता पिता अपने बच्चों को जिस किस भी तरह से उदर (पेट और तिजोरी भी) भरने की शिक्षा देते हैं, यानी कैसे भी तिजोरी भरना ही उनके लिए परम धर्म का काम है I” अब आप ही बताइए यदि वह अपनी तिजोरी भरने के लिए जो भी काम करेगा वह उसकी नजर में तो धर्म ही है I ऐसे बच्चें यदि माता-पिता या किसी की भी निर्मम हत्या भी करते हैं तो इसमें चिन्तित और आश्चर्यचकित होने की क्या बात है ? मेरी दृष्टि में इसका कारण है, हमारी अर्थप्रधान सोच I इसकी पृष्ठभूमि में हमारी गर्वोक्ति है कि मेरे बेटे का पैकेज दस या पचास लाख का है I दशरथजी के पुत्र भरत अपनी मां से कहते हैं कि “मां आपने मुझे राज्य दिलवाने के लिए जो कृत्य किया है वह पेड़ को काट कर पत्ते को सींचने जैसा है या मछली को बचाने के लिए पानी उलीचने जैसी है I” (श्रीरामचरितमानस के अयोध्याकाण्ड के दोहा 160 की अन्तिम चौपाई में लिखा है “पेड़ काटि तैं पालउ सींचा I मीन जिअन निति बारि उलीचा II”) I शिक्षा नीति का उद्देश्य मछली (संतान के सुख) के लिए पानी (नैतिकता) को बनाए रखना और पत्ते (संतान के सुख) के जीवन के लिए वृक्ष (नैतिक मूल्यों) को सींचना होना चाहिए, न कि विद्यार्थियों रूपी मछली को नैतिकता रूपी जल से विलग करना I
कृपया इन सुझावों का एक बार अवलोकन अवश्य करें I
एक नागरिक
(मनोहर भण्डारी) 
---------------------------------------------------------------------
क्या सबसे पहले यह मांग नहीं की जानी चाहिए कि नई शिक्षा नीति का मसौदा सभी मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाए और उसकी उपलब्धता का भलीभाँति प्रचार भी किया जाए, ताकि शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरत पूरी करने के स्वरूप के बारे में हो रही चर्चा में इस देश का आमजन खुलकर भाग ले सके।
मानव संसाधन मंत्रालय की साइट में हिंदी का विकल्प चुनने पर भी यह मसौदा अंग्रेजी में ही प्राप्त होता है।लगता है भारतीय भाषाओं की जड़ें काटने के लिए ही इसे सिर्फ अंग्रेजी में प्रसारित किया गया है। कि न आमजन को इसकी कोई खबर लग सके और न वह इस बारे में अपने कुछ विचार बता सके और बाद में मंत्रालय को कहने के लिए हो जाए कि हमने तो इस पर जनता की राय मांगी थी। 
हीरालाल करनावट
hiralalkarnavat@gmail.com
संपर्क 7032910851

---------------------------------------------------------------------

प्रोफेसर अमरनाथजी,ओम विकास जी ......के विचारों को मन्त्रालय को भेजने की जरुरत है ,इ-मेल  से भी और डाक से भी.कागज़ पर होना भी जरुरी है ,वर्ना कोई भी बाबु किसी भी बहाने से न मिलने की बात कह देगा.प्रभु जोशी इंदौर से भिजवा रहें हैं ,कोलकोता,allahabad,पटना ,मुंबई ,दिल्ली भोपाल जयपुर ...के सभी मित्रों से अनुरोध है के वे  १.प्राथमिक स्तर पर अंगरेजी मंजूर नहीं.2 अपनी भाषा  में हर स्तर पर पढाई की सुविधा   ३ दसवी तक" समाँन शिक्षा".४.नौकरियों में अंग्रेजी के प्रभुत्व के खिलाफ  ......अपनी आवाज़ पहुंचाए .
जीत पक्की है .बस संघर्ष करना होगा .
प्रेमपाल शर्मा 
09971399046
---------------------------------------------------------------------
-- 
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com


प्रस्तुत कर्ता: संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच 

murarkasampatdevii@gmail.com 
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें