मंगलवार, 14 नवंबर 2017

भाजपा क्यों लगने दे, यह कलंक - डॉ. वेदप्रताप वैदिक





​​इंदौर,अगस्त 1990 में डॉ. वेदप्रताप वैदिक द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंग्रेजी हटाओ सम्मेलन में हजारों आंदोलनकारियों ने भाग लिया।
 मंच पर बैठे हैं पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह, मप्र के मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री शांताकुमार, 
उप्र के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, केन्द्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्रा, श्री जार्ज फर्नाडीस तथा लगभग 50 सांसद व विधायकगण। www.drvaidik.in
--------------------------------------------------------

12 मई 1994 को डाॅ. वेदप्रताप वैदिक द्वारा संघ लोकसेवा आयोग पर आयोजित अंग्रेजी विरोधी धरना। धरने में शामिल नेताओं में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह, 
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी व श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौधरी देवीलाल, श्री रामविलास पासवान, श्री नीतीश कुमार तथा अन्य नेतागण।​
___________________________________________________________________

भाजपा क्यों लगने दे, यह कलंक

डॉ. वेदप्रताप वैदिक


उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली का नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा है। ये दोनों निगमें ऐसे भयंकर काम करने जा रही हैं, जिन्हें गुरु गोलवलकर या दीनदयाल उपाध्याय देख लेते तो अपना माथा कूट लेते। इन दोनों निगमों के दिल्ली में 1700 स्कूल हैं। इन स्कूलों की नर्सरी और पहली कक्षा के बच्चों को अब हर विषय अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना होगा। यह अनिवार्य होगा। धीरे-धीरे सभी कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य करने की कोशिश की जाएगी। गजब की मूर्खता है, यह ! अभी तक तो देश में झगड़ा यह था कि बच्चों को अंग्रेजी एक विषय के तौर पर पढ़ाई जाए या नहीं ? अब होनेवाला यह है कि सारे विषय अंग्रेजी माध्यम से ही पढ़ाए जाएं। यह विचार जिस दिमाग में उपजा है, उसका ठस्स होना, उसका गुलाम होना, उसका नकलची होना अपरंपार है। उनका यह विचार बाल-शिक्षा के समस्त सिद्धांतों के विरुद्ध हैं। 

मैंने आज तक किसी भी बाल-शिक्षा विशेषज्ञ को इतना मूर्खतापूर्ण विचार प्रस्तुत करते हुए नहीं पाया। बल्कि उल्टा पाया। दुनिया के श्रेष्ठतम शिक्षाविदों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा का माध्यम उनकी मातृभाषा ही होनी चाहिए। ऐसा होने पर उनकी मौलिकता बनी रहती है, स्मृति प्रखर रहती है, समय कम लगता है, आत्म-विश्वास बढ़ता है और विदेशी भाषा का माध्यम होने पर वे रट्टू तोते बन जाते हैं, उनकी बुद्धि कुंद हो जाती है, उनकी सीखने की क्षमता मंद पड़ जाती है और उनका आत्मविश्वास घट जाता है। अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई देश में लाॅर्ड मैकाले की औलादों को पैदा करता है। अंग्रेजी के चलते देश में करोड़ों बच्चे हर साल अनुत्तीर्ण होते हैं और वे पढ़ाई से मुंह मोड़ लेते हैं। भारत की शिक्षा व्यवस्था की दुश्मन अंग्रेजी की अनिवार्य पढ़ाई है और अंग्रेजी माध्यम की अनिवार्य पढ़ाई तो अत्यंत विनाशकारी है। स्वेच्छा से जितनी भी विदेशी भाषाएं सीखें, उतना अच्छा लेकिन भाजपा की ये नगर निगमें अपना मुंह काला करने पर उतारु हैं तो इन्हें कौन रोक सकता है ? भाजपा इस कलंक को कैसे धोएगी, वही जाने। वह इसे लगने ही क्यों दे ?


वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई

-- 
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें