गूगल मैप में पाकिस्तान के स्थानों के नाम देवनागरी और उर्दू लिपि में हैं,
किन्तु भारत के स्थानों के नाम अंग्रेजी(बेसिक लेटिन लिपि) और देवनागरी में हैं,
क्या यह दुःख की बात नहीं।
यदि गूगल मैप में हिंदी भाषा चयन करके लॉग-इन करने पर समग्र विश्व के स्थानों के नाम देवनागरी
में हों तो किसी स्थान के नाम का उच्चारण गलत नहीं होगा, क्योंकि देवनागरी में जैसा लिखा जाता है, हूबहू वैसा ही उच्चारण होता है।
गूगल मैप स्थानों के नामों की वर्तनी सुधार के लिए उपयोक्ताओं को आमंत्रित करता है। नीचे "सुझाव भेजें" पर क्लिक करके सही जानकारी भरकर सबमिट करने पर 24 घंटे में वर्तनी सुधार कर दिया जाता है।
यदि सभी खाली समय में कुछ कुछ स्थानों का देवनागरी लिप्यन्तरण सबमिट करें तो विश्वभर के स्थानों के नाम देवनागरी में कर देना आसान होगा।
हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी
मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
__._,_.___
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें