कादम्बिनी क्लब हैदराबाद के तत्वावधान में रविवार दि. 21फरवरी को मेढचल हायवे, गाँव
कलाकल स्थित जैन इंटरनैशनल स्कूल (TJIS)
परिसर में क्लब की 283वीं गोष्ठी भ्रमण आयोजन के
रूप में संपन्न हुई |
क्लब अध्यक्षा
डॉ. अहिल्या मिश्र एवं कार्यकारी संयोजिका मीना मूथा ने प्रेस विज्ञप्ति में आगे
बताया कि क्लब अपनी गतिविधियों में एक भ्रमण-विहार का आयोजन भी करता आ रहा है |
इसी श्रृंखलामें प्रात: 10.40 बजे हिन्दी प्रचार सभा से गंतव्य स्थल ले लिए बस से प्रस्थान
किया गया | T J I S परिसर में स्थित पंचदेवी शक्तिपीठ के सभी सदस्यों ने दर्शन
वंदन किये | पंडितजी ने शक्तिपीठ की महिमा का वर्णन किया | माता को क्लब की ओर से
चुनड़ी ओढ़ाई गई | स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यालाय की जानकारी हेमाजी ने दी |
मध्यान्ह स्वरुचि-भोज के पश्चात मनोरंजक गोष्ठी का आयोजन डॉ.दयाकृष्ण गोयल (फ़िल्म
पत्रकार, गीतकार, संवादलेखक) की अध्यक्षता एवं शांति अग्रवाल (कहानीकार) के विशेष
आतिथ्य में किया गया| डॉ.अहिल्या मिश्र ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए कहा
कि विहार आयोजन में जिस प्रकार सदस्यों ने रूचि दिखाई है, क्लब का मनोबल निश्चित
ही और बढ़ा है |
सदस्यों ने इस
अवसर पर कविता, गीत, गजल, ढोलक के गीत, सस्मरण, आलेख, भजन, चुटकुले, यात्रा वर्णन,
मिमिक्री, पुराने फिल्मी गीत आदि की सुन्दर प्रस्तुति दी | यात्रा के दौरान
अंताक्षरी का आनंद लिया गया | T J I S की ओर से शिवराज रायसोनी, विनयराज रायसोनी, सुजाता, नारायण का
प्रशंसनीय सहयोग रहा | भ्रमण आयोजन में रेणु अग्रवाल, सुनीता लुल्ला, संपतदेवी
मुरारका, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, पवित्रा अग्रवाल, शशि राय, सत्यनारायण काकड़ा,
डॉ.रमा द्विवेदी, विश्वेश्वरराज अस्थाना, डॉ.मदनदेवी पोकरणा, डॉ.कृष्ण सिंग, सरिता
सुराणा जैन, नीरज कुमार (द.समाचार), संतोष कुमार रजा, शिवकुमार तिवारी कोहिर,
अवधेशकुमार सिन्हा, देवाप्रसाद मयला, मंगला अभ्यंकर, पवन जैन, जी.परमेश्वर,
वी.वरलक्ष्मी, सरिता गर्ग, शांति अग्रवाल, कुंजबिहारी गुप्ता, सूरजप्रसाद सोनी,
डॉ. अहिल्या मिश्र, मीना मूथा ने भाग लिया | भँवरलाल उपाध्याय ने कविगोष्ठी का सफल
संचालन किया | डॉ.गोयल ने अध्यक्षीय काव्यपाठ किया तथा क्लब को साधुवाद दिया | शाम
7.30 बजे सदस्यों ने शहर में वापसी की |
प्रस्तुति: संपत देवी मुरारका अध्यक्षा (विश्व वात्सल्य मंच)
संपर्क: murarkasampatdevii@gmail.com
प्रस्तुति: संपत देवी मुरारका अध्यक्षा (विश्व वात्सल्य मंच)
संपर्क: murarkasampatdevii@gmail.com
संपतदेवी मुरारका
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें