श्रीनिवास सावरीकर कृत ‘कॉकटेल’ लोकार्पित
साँझ के साथी और कादम्बिनी क्लब के
संयुक्त तत्वावधान में श्रीनिवास सावरीकर की पुस्तक ‘कॉकटेल’ का लोकार्पण समारोह कर्नाटक
साहित्य मंडल के बाग़लिंगमपल्ली स्थित परिसर में संपन्न हुआ | कवि नरेंद्रराय, डॉ.
अहिल्या मिश्र, डॉ. राधेश्याम शुक्ल, एम. उपेन्द्र एवं श्रीनिवास सावरीकर
कार्यक्रम में मंचासीन थे | लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने प्रथम सत्र का संचालन किया |
सावरीकर की पुत्री संध्या दुषगी ने अतिथियों का स्वागत किया |
यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,
पूजन एवं सरस्वती वंदना के पश्चात कार्यक्रम आरंभ हुआ | नरहरदेव ने पुस्तक के लेखक
श्री सावरीकर का परिचय दिया | पत्रकार नीरज ने ‘कॉकटेल’ के साहित्यिक पहलुओं की
चर्चा की | उन्होंने कहा कि लेखक मेरे पिता स्व. मुनीन्द्रजी की खोज है |
भास्वर भारत के संपादक डॉ. राधेश्याम शुक्ल
कहा कि यह अवसर भाषा, साहित्य व संस्कृति का कॉकटेल है | उन्होंने कहा कि कलाकारों
को देश की भाषा, साहित्य व संस्कृति के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए |
अध्यक्षीय भाषण में एम. उपेन्द्र ने कहा
कि गद्य व्यंग्य लेखको की कमी उन्हें खल रही है, क्योंकि शहर में कवियों की भरमार
है | साँझ के साथी और कादम्बिनी क्लब के प्रतिनिधियों ने शॉल और पुष्पहार द्वारा
श्रीनिवास सावरीकर का सम्मान किया | आभार व्यक्त करते हुए लेखक ने कहा कि जी भी
लिखता हूँ, उसमें व्यंग्य स्वत: ही आ जाता है |
अगले सत्र में बालकृष्ण शर्मा रोहिताश्व
की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी हुई | भंवरलाल उपाध्याय के संचालन में संपत देवी
मुरारका, उमा मोदी, रमा द्विवेदी, एलिजाबेथ कुरियन ‘मोना’, नरहरदेव, बिशनलाल संघी,
सरला प्रकाश भूतोड़िया, आशीष नैथानी, तेजराज जैन, जुगलबंग ‘जुगल’, लक्ष्मीनारायण
अग्रवाल, बिन्दूजी महाराज ‘बिन्दू’, विनीता शर्मा, भावना पुरोहित, कृष्णा कट्टी,
सरिता सूराणा, देवी प्रसाद मयला, संध्या दुषगी, वेणुगोपाल भट्टड़, नरेंद्रराय, डॉ. अहिल्या
मिश्र और बालकृष्ण शर्मा रोहिताश्व ने काव्य पाठ किया
इस अवसर पर ब्रजभूषण बजाज, देवेन्द्र
शर्मा, सुरेश गुगलिया, रत्नकला मिश्र, हरिश्चंद्र विद्यार्थी, पवित्रा अग्रवाल,
ओमप्रकाश अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, श्रीवल्लभ पंडित, टी. गुरु प्रसाद, रतनलाल
दरक, आदि उपस्थित थे | बिशनलाल संघी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन
हुआ |
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें