गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

परिकल्पना




नैसर्गिक सुंदरता वाला दुनिया का सबसे सुंदर देश न्यूजीलैंड, जहां सबसे पहले नए वर्ष का स्वागत होता है। हम अपने परिकल्पना परिवार के सदस्यों के साथ इस खूबसूरत पल का दीदार करने जा रहे हैं। 'सिटी ऑफ सेल्स' के नाम से मशहूर शहर ऑकलैंड का यही वह केलर्स्टन कम्यूनिटी सेंटर है जो हमारी सामूहिक उपस्थिती का साक्षी बनने जा रहा है। इस शहर के सबसे खूबसूरत सभागारों में से एक में लगभग एक हजार दर्शकों की उपस्थिती और कर्तल ध्वनि के बीच हमारे साथ होंगे न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चयुक्त श्री संजीव कोहली, न्यूजीलैंड के पूर्व संस्कृति मंत्री श्री कंवलजीत सिंह बख्शी, सांसद डॉ परमजीत परमार, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के पूर्व वाइस चांसलर डॉ ओ पी सिंह और फ़िजी के शिक्षा मंत्रालय के विशेष दूत श्री रमेश चन्द्र परिकल्पना वैश्विक प्रसार कमिटी की अध्यक्ष सुमन कपूर। इस अवसर पर कबीर कम्यूनिकेशन की क्रिएटिव हेड वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्लॉगर डॉ सर्जना शर्मा, संस्कार टीवी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री रवीकान्त मित्तल, आजतक और इंडिया टुडे की समाचार संपादक सीमा गुप्ता, रेवान्त पत्रिका की संपादक डॉ अनीता श्रीवास्तव, पुरातत्व विद डॉ रमाकांत कुशवाहा, शिक्षाविद डॉ विजय प्रताप श्रीवास्तव, लोक गायिका कुसुम वर्मा, कवियित्रि डॉ उर्मिला शुक्ल, डॉ निर्मला सिंह निर्मल, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, सम्पत देवी मुरारका आदि को गोपियो इन्टरनेशनल इन न्यूजीलैंड, भारतीय विद्या भवन न्यूजीलैंड तथा परिकल्पना की ओर से विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किए जाएँगे।
प्रस्तुति: रविन्द्र प्रभात 
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें