शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

एक शाम राजिव भाई के नाम कार्यक्रम आयोजित



एक शाम राजीव भाई के नामकार्यक्रम आयोजित
हम हैदराबादी एवं विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में  30 नवम्बर 2016 हैदराबाद मारुती गार्डन में राजीव भाई दीक्षित की याद में उनका 49 वां जन्म दिन और 6th पूण्य तिथि कार्यक्रम "एक शाम राजीव भाई के नाम" सभा में उपस्थित सभी स्वदेश, और गौ प्रेमियों का बंदन ।
     संपत देवी मुरारका एवं जयपाल सिंह नयाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बाताया गया कि भगवान आप सबके मन में इसी तरह राष्ट्र के प्रति समर्पित महान व्यक्तियों के लिए समर्पण बनाये रखें । हाईकोर्ट के न्यायाधीश जज माननीय श्री नरसिम्हा रेड्डी, माननीय वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम शुक्ल जी, आदरणीय दिव्या रमणजी, श्रीराम के परम भक्त कैलाश नारायण भांगड़ियाजी जिन्होंने श्री राम भजन गाकर ही अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।  माननीय पञ्च गव्य चिकित्सक श्री सुदर्शन सिंह जी, वैज्ञानिक श्री संतोष सोनीजी मुख्य व्याख्यान कर्ता, मारुती गार्डन के मालिक श्री धीरज सिंह जी एवं हमारे सभी मित्र मंडली जो समर्पित राजीव भाई के और गौ माता के भक्त हैं उन सबका ह्रदय से साधुवाद । इस कार्यकर्म को सफल कर आप लोगो ने देश और समाज के लिए एक पवित्र कदम बढ़ाया है, जो एक दिन बीज से महान वृक्ष बन मीठे फल जरूर देगा । यह  अनुभव बहुत ही सुखद रहा । एक तरफ पञ्च गव्य चिकित्सा, दूसरी तरफ राजीव भाई और गौ माता का गुणगान, संस्कृत भाषा के विद्वान द्वारा संस्कृत में राजीव भाई पर व्याख्यान  में जिसको सभी ने सराहा । श्री राधेश्याम शुक्ल जी एवं माननीय न्यायधीश श्री नरसिम्हा रेड्डी जी का गाय पर आत्मा तक उतर जाने वाले  व्याखयान, बालक अर्जुन सीरवी का गौ कविता और गौ गीत ,योगाचार्य  माननीय कोटेश्वर राव जी की गणेश बन्दना, और तेलगु में गौ गीत, हमारे मित्र चैना रामजी का देश भक्ति गीत, विजयलक्ष्मी जी, अरुणा जी, संपत देवी मुरारकाजी, कौशल्या सोनीजी आदि का वंदेमातरम गीत, हेमचंद्र गुप्ताजी, विमल चाचाणजी, सरसा बाई राठी, किरण, प्रकाश जैन, श्याम सुन्दर अग्रवाल, डैनी जी का ह्रदय से समर्पण, इस कार्यक्रम को बहुत ऊँचाई तक ले गया । सभी अन्य सहयोगी साथियों को भी ह्रदय से नमन साधुवाद । इस अवसर पर राजीव भाई दीक्षित जी को गौ लोक गमन के पश्चयात "धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज गौ रत्न पुरस्कार" माननीय हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री नरसिम्हा रेड्डी जी से राजीव भाई  जी के कट्टर समर्थक उन्ही की तरह जीवन जीने वाले स्वदेशी के प्रमुख प्रचारक पंचगव्य चिकित्सक श्री सुदर्शन सिंह जी ने स्वीकार करते हुए कहा, यह पुरस्कार जल्द ही वर्धा राजीव भाई के मुख्य कार्यालय में पहुँचाना मेरा परम कर्तव्य होगा । इस बहाने में राजीव भाई जी के माता-पिता जी एवं उनके भाई जी से आशीर्वाद प्राप्त कर पाउँगा । जय गौ माता जय राजीव भाई दीक्षित ।
संपत देवी मुरारका
संस्थापक अध्यक्ष, विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा वृतांत
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद 
मो.नं. 0973982136
                                                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें