शनिवार, 21 सितंबर 2013

“संपत देवी मुरारका को मिला परिकल्पना साहित्य सम्मान”






संपत देवी मुरारका को मिला परिकल्पना साहित्य सम्मान

संपत देवी मुरारका को काठमांडू, नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लोगर सम्मेलन में परिकल्पना साहित्य सम्मान से नवाजा गया |

हिंदी ब्लॉगिंग के माध्यम से समाज और साहित्य के बीच सेतु निर्माण में लगी हैदराबाद की ब्लॉगर को यह पुरस्कार पिछले दिनों नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन’ के समारोह में यह सम्मान नेपाल सरकार के पूर्व शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री तथा संविधान सभा के अध्यक्ष अर्जुन सिंह केसी ने स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, श्रीफल तथा अंगवस्त्र भेंट किया |

संपत देवी मुरारका लम्बे समय से साहित्य और ब्लॉगिंग से जुडी हुई है | बहुवचन, काव्यमंदिर और चरैवेती ब्लॉग के माध्यम से सक्रीय है | श्रीमती मुरारका की दो कृतियाँ यात्रा-क्रम (प्रथम एवं द्वितीय खंड) पकाशित हो गई है, जिनका लोकार्पण भी इसी मंच से हुआ है |
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी

हैदराबाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें