सोमवार, 2 सितंबर 2013

“श्री राणी सती दादी का मंगलपाठ आयोजित”






श्री राणी सती दादी का मंगलपाठ आयोजित

घांसी बाजार स्थित राणी सती मंदिर में दि. 1 सितम्बर 2013, श्री राणी सती दादीजी का मंगलपाठ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ | अवसर पर भारी संख्या में भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया |

आज मंदिर प्रांगण में माँ नारायणी फाउंडेशन द्वारा अओजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उदघाटन किशोर कुमार एवं जितेन्द्र अग्रवाल ने किया | तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई, जिसमें श्री राधा-कृष्ण की मानव झांकी में बाल कलाकार श्रद्धा एवं स्मृति एवं माँ नारायणी की झांकी में अनुश्री एवं प्रकृति शामिल थीं | विभिन्न मार्गों से होते हुए बारात मंदिर प्रांगण में पहुँची | अवसर पर मुंबई से पधारी डिम्पल अग्रवाल ने मंगलपाठ प्रस्तुत कर सभी को भक्ति के रंग में रंग दिया |

कार्यक्रम में मंदिर के ट्रस्टी आर.ए.अग्रवाल, राजकुमार तुलस्यान, गिरधारीलाल, रमेश कुमार भालोटिया, सुशील कुमार भगत सहित पवन कुमार, हीरालाल नालपुरिया, राजेन्द्र भगड़ींया, संपत देवी मुरारका सहित अन्य भक्त जन उपस्थित थें |
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें