रविवार, 16 जनवरी 2022

विश्व वात्सल्य मंच ने बीटेक छात्र के शिक्षा हेतु भेंट की सहायता राशि

 






विश्व वात्सल्य मंच ने बीटेक छात्र के शिक्षा हेतु भेंट की सहायता राशि

विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में सिद्धार्थ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज, नारापल्ली, में जवाजी भरत की फीस के लिए 30000 चेक प्रदान किया । 

   मंच की संस्थापिका अध्यक्षा श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने वाले बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र जवाजी भरत के कॉलेज की फीस का भुगतान करने और अपने परीक्षा लिखने के लिए विश्व वात्सल्य मंच ने 30,000 कॉलेज को प्रदान किया ।      इसमें एम. मधुरिमा, मीना अग्रवाल, पद्मलता जड्डू, जयालक्ष्मी बोज्जारिंकू रवि, स्निग्धा योतिकर का सहयोग रहा, सीता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । 

     इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, अर्चना दीवान, जवाजी भरत एवं कॉलेज की संध्या उपस्थित थें । सीता अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया ।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें