बुधवार, 17 नवंबर 2021

विश्व वात्सल्य मंच ने स्पर्श हॉस्पाइस में चादर एवं दूध का किया वितरण







विश्व वात्सल्य मंच ने स्पर्श हॉस्पाइस में चादर एवं दूध का किया वितर

विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादके तत्वावधान में सर्वेक्षण नं.7/1/2002, खाजागुड़ानानकरामगुड़ा मैन रोडआक्रीज  इंटरनेशनल स्कूल के आगेहैदराबाद. तेलंगाना. स्पर्श हॉस्पाइस में सौ नग चादर एवं सौ डब्बे दूध के वितरण किए गए।

     संस्था की संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्पर्श हॉस्पाइस में सौ नग चादर एवं सौ डब्बे दूध के वितरण किए गए। यहां कैंसर के मरीजों की देखभाल की जाती है । यहां अभी लगभग 32 बिस्तर उपलब्ध हैं। संपत देवी मुरारका के नेतृत्व में हॉस्पाइस की प्रधान प्रशासक शारदा मैडम को चादरें एवं दूध के पैकेट सौंपे गए।

      इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सीता अग्रवालराजेश मुरारकाजन संपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकर,

 मीडिया प्रभारी जयालक्ष्मी बोज्जाश्रीमती संपत देवी मुरारकासदस्य पद्मलता जड्डूहॉस्पाइस की प्रशासक शारदा मैडमईश्वरकल्पनारोहित एवं अन्य उपस्थित थें। स्निग्धा योतिकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें