गुरुवार, 25 नवंबर 2021

विश्व वात्सल्य मंच का दीपावली स्नेह मिलन, अन्नकूट प्रसाद एवं ललिता सहस्त्रनाम पाठ संपन्न








 

विश्व वात्सल्य मंच का दीपावली स्नेह मिलन, अन्नकूट प्रसाद एवं ललिता सहस्त्रनाम पाठ संपन्न

विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन, अन्नकूट प्रसाद और ललिता सहस्त्रनाम पाठ का कार्यक्रम कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल के सैनिकपुरी स्थित निवास स्थान पर आयोजित किया गया। 

      आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्था की संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन  से किया गया । तत्पश्चात ललिता सहस्त्रनाम का पाठ सामूहिक रूप से किया गया । सभी सदस्यों ने शुद्ध घी का दीप जला कर सामूहिक आरती की । सीता अग्रवाल ने सदस्यों का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी । 

    इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्षा एम. दीपिका, सीता अग्रवाल, श्रीमती संपत देवी मुरारका, राजेश मुरारका, सह कोषाध्यक्ष प्रतिभा, मीडिया प्रभारी जयालक्ष्मी बोज्जा, सदस्या बबीता, माधवी, स्नेहलता प्रसाद, सपना खन्ना, सुनीता, भारती, काम्या, श्यामला, पद्मिनी, सत्यवानी एवं अनुपमा ने दीपावली की शुभकामनाओं को आदान प्रदान किया । सभी सदस्यों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया । आयोजक सीता अग्रवाल एवं एम. दीपिका ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें