बुधवार, 17 नवंबर 2021

विश्व वात्सल्य मंच का गरबा-डांडिया आयोजित

 











विश्व वात्सल्य मंच का गरबा-डांडिया आयोजित

विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादके तत्वावधान में सैनिकपुरी में कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल के निवास पर गरबा-डांडिया का आयोजन किया गया ।

      संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । अवसर पर माता के भजन आरती के साथ गरबा-डांडिया नृत्य किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती संपत देवी मुरारका, पद्मलता जड्डूसीता अग्रवालसुनीतारंजीताजयालक्ष्मीवसंतागीता अग्रवालअर्चना दीवानपवित्रा रेड्डीमाधवी रेड्डी, माधवी पल्ले, सपना खन्नाकाम्याबबीता वर्माआशाविद्यासरला अग्रवालप्रिया गर्गखुशीअमरप्रीतस्मिता गुप्तारोज गुप्ताइशितारिद्धिस्तुति अग्रवालआराध्यारिंकूएम. दीपिकाप्रतिभा अंजू पटेलतितिक्षा अरुणा एम.वी.एस. मूर्तिविनोद अग्रवालसन्नी गर्गगौरव अग्रवालकार्तिक गुप्तासत्याराजेश मुरारकारविंदर रेड्डीरवि कांतसूरुतसुनीता शांति एवं अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका सीता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें