विश्व वात्सल्य
मंच ने नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर, को दिव्यांग कन्याओं के विवाह हेतु समर्पित की निधि
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में दिव्यांग एवं निर्धन लोगों के सामूहिक
विवाह के उपलक्ष्य में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, राजस्थान, के प्रभारी महेंद्र सिंह
रावत एवं उपाध्यक्ष अलका चौधरी को विश्व वात्सल्य मंच की ओर से कोषाध्यक्ष सीता
अग्रवाल के सैनिकपुरी स्थित निवास स्थान पर ₹90000 का चेक, आभूषण, वस्त्र एवं घरेलू सामान
भेंट किए गए ।
संस्था की
संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान में 11 सितंबर 2021 के दिन 21
दिव्यांग निर्धन
लोगों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है । इस विवाह के संदर्भ में मंच के
सभी सदस्यों द्वारा ₹ 90000 का चेक एवं 11 साड़ियाँ,
सोने का
मंगलसूत्र,
सोने का पेंडल, चांदी की बिछियां, गैस स्टोव, दो हॉटकेस,
जग, भगोने का सेट, टिफिन बॉक्स,
घिसनी, लोटा, पेंट शर्ट जोड़ी,
डबल बेड शीट, दो हार सेट आदि दिव्यांग कन्याओं के विवाह
हेतु भेंट की गई ।
इस अवसर पर मंच की कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल ने निधि समर्पणकर्ताओं की घोषणा की । इसमें स्निग्धा योतिकर, लक्ष्मी, शैलजा, मोना गुप्ता, सीता अग्रवाल, रानी शर्मा, सुशांता योतिकर, एम. मधुरिमा, पद्मलता जड्डू, मि.श्रवण, मीना राज, मीना अग्रवाल, वसुधा अग्रवाल, जय लक्ष्मी बोज्जा, सरस्वती, वेणु गोपाल, ज्योति जुड़े, वेदा, ऐश्वर्या, लता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, जयालक्ष्मी, वंदना नेवर शामिल हैं | संपत देवी मुरारका ने अल्पाहार की व्यवस्था की ।
इस कार्यक्रम
में उदयपुर संस्थान की उपाध्यक्षा अलका चौधरी एवं आश्रम प्रभारी श्री महेंद्र सिंह
रावत ने सभी समर्पणकर्ताओं का धन्यवाद किया एवं उपर्णों से सभी का स्वागत सत्कार
किया ।
इस अवसर पर जन
संपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकर, कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, प्रधान सचिव राजेश मुरारका, सह सचिव गीता अग्रवाल एवं एम. मधुरिमा, मीडिया प्रभारी जयालक्ष्मी बोज्जा, सदस्य रानी शर्मा,
ज्योति जुड़े, वंदना नेवर, प्रतिभा,
संपत देवी
मुरारका,
अलका चौधरी, महेंद्र सिंह रावत एवं अन्य उपस्थित थें । एम. मधुरिमा ने आभार व्यक्त किया ।
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण,
मीडिया प्रभारी,
हैदराबाद.
मो.नं.09703982136.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें