बुधवार, 25 अगस्त 2021

[वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] हिन्दी का सजग प्रहरी पत्रकार : आचार्य शिवपूजन सहाय · डॉ. अमरनाथ । झिलमिल में - पत्रिका 'जय विजय' का अगस्त -21 अंक । आलेख - सराहनीय है पहल,पर कैसे होगी सफल ? लिंक

 

भारत-भाषा सेनानी.png 

हिन्दी के योद्धा : जिनका आज जन्मदिन है। - 23

शिवपूजन सहाय.jpg

हिन्दी का सजग प्रहरी पत्रकार : आचार्य शिवपूजन सहाय

·   डॉ. अमरनाथ

आचार्य शिवपूजन सहाय के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था, अगर उनकी सोने की मूर्ति लगाकर, चारो ओर पत्तर पर हीरे जड़ दिए जायँ, तो भी उनकी हिन्दी -सेवा का प्रतिदान नहीं चुकाया जा सकता. ( उद्धृत, पत्रकारिता के युग-निर्माता : शिवपूजन सहाय, पृष्ठ-62)

कर्मेन्दु शिशिर ने अपनी पुस्तक, पत्रकारिता के युग-निर्माता : शिवपूजन सहाय में लिखा है, “जीवन का एक- एक क्षण उन्होंने हिन्दी के लिए जिया और उसे सँवारने – समृद्ध करने में खुद को खपा दिया. बतौर मंत्री जब वे राष्ट्रभाषा परिषद के संचालक बने, तो वेतन के मामले में ट्रेजरी ने अड़ंगा लगाया कि बिना अंग्रेजी में हस्ताक्षर के वेतन नहीं मिलेगा. शिवपूजन सहाय जैसे विनयी और सज्जन व्यक्ति ने कठिन आर्थिक तंगी झेली, मगर जब तक ट्रेजरी का नियम नहीं बदला, वेतन नहीं लिया. ( पृष्ठ-62)  

आचार्य शिवपूजन सहाय ( 09.08.1893 21.01.1963 ) का जन्म बक्सर ( बिहार) जिले के एक छोटे से गाँव उनवाँस में हुआ था. उनके पिता का नाम बागीश्वरी लाल था जो एक मध्यवर्गीय किसान थे. शिवपूजन जी के जन्म के पूर्व तीन संतानों के अकाल कालकवलित हो जाने के कारण उनके पिता एक परमहंस की शरण में गए और बकौल शिवपूजन सहाय उनका जन्म उसी परमहंस की दी गई विभूति से हुआ. उनके जन्म को भगवान शंकर का प्रसाद मानकर उनके पिता ने उनका नाम शिवपूजन रख दिया. बचपन में आरंभिक शिक्षा उनके रिश्तेदारों के यहाँ हुई. 1913 में उन्होंने मैट्रिक उत्तीर्ण किया. कुछ दिन बाद वे आरा की नागरी प्रचारिणी सभा में सहकारी मंत्री बने. वहाँ हिन्दी की लगभग सभी महत्वपूर्ण पत्रिकाएं आती थीं और वे देश की साहित्यिक गतिविधियों से परिचित होते गए. स्वाभाविक रूप से भी उनकी रुचि साहित्य के प्रति थी. इसी बीच बनारस की एक अदालत में उन्हें नकल-नवीस की नौकरी मिल गई. नौकरी करते हुए वहाँ से छुट्टी पाकर वे नागरी प्रचारिणी सभा भी जाते रहते थे. सभा में ही उनका परिचय बाबू श्यामसुंदर दास और जयशंकर प्रसाद जैसे साहित्यकारों से हुआ. बाद में हिन्दी शिक्षक की उनकी नौकरी आरा के उसी स्कूल में हो गई जहाँ से उन्होंने एँट्रेंस पास किया था.  1921 में गाँधी जी के असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने जागरण’, ‘हिमालय’, ‘माधुरी’, ‘बालक आदि कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं का संपादन किया. वे हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिका मतवाला के संपादक-मंडल से भी जुड़े थे. स्वतंत्रता के बाद वे बिहार राष्ट्रभाषा परिषद के संचालक तथा बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से प्रकाशित 'साहित्यनामक शोध-समीक्षा प्रधान त्रैमासिक पत्रिका के भी संपादक रहे.

शिवपूजन सहाय ने अपने जीवन के प्रारम्भ में ही यानी, 1917 में अपनी डायरी में लिखा था, “हिंदी की सेवा में समूची ज़िंदगी लगा देने का मंसूबा बाँध लो.”  और उनके जीवन में उनका यह संकल्प पूरी तरह चरितार्थ हुआ.

कर्मेन्दु शिशिर ने लिखा है, “उनकी जो बात सबसे पहले हमें प्रभावित करती है, वह है हिन्दी के प्रति उनका दुर्लभ दाह. उन्होंने हिन्दी को अपने पांवों पर खड़ा करने में अपनी रचनात्मक प्रतिभा और लेखन तक की परवाह नहीं की और खुद को भाषा के बहुविध विकास में पूरी तरह होम कर दिया. उनका अपना जीवन मार्मिक दुखों की डगर से गुजरा था और उनकी व्यथा अनेक स्तरों पर बेहद गहरी थी.” (पत्रकारिता के युग निर्माता : शिवपूजन सहाय, पृष्ठ-13)

शिवपूजन सहाय अपने जीवन में परंपरावादी, पूजा- पाठ करने वाले, रीति-रिवाज में विश्वास करने वाले, पूरी तरह आस्तिक व्यक्ति थे. वे अत्यंत विनम्र स्वभाव के थे.  आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी ने उन्हें अजातशत्रु कहा है. उनके लिये मामूली सुख भी ईश्वर की कृपा और बड़ा से बड़ा दुख ईश्वर की इच्छा थी....... हिन्दी प्रेम भी उनके लिए एक तरह से ईश्वर प्रेम की तरह था और उसकी किसी भी रूप में की गयी सेवा पूजा भाव ही थी. हिन्दी -सेवा ही उनके व्यक्तित्व का सत्व है और सीमा भी. एक मायने में उनका यह श्रद्धा भाव उनके सृजनात्मक लेखन के लिए आत्मघाती  ही सिद्ध हुआ. मामूली से मामूली लेखकों की पांडुलिपियों के लगातार शोधन से सर्वथा शुद्ध प्रकाशन के आदर्श में प्रूफ-वाचन तक करने के हठ में, अपने रचनात्मक छीजन के वे खुद ही जिम्मेदार रहे. ( उपर्युक्त, पृष्ठ-15)

उन दिनों राष्ट्रभाषा के पद पर प्रतिष्ठित करने को लेकर हिन्दी और हिन्दुस्तानी के बीच का विवाद जोरों पर था. गाँधी जी हिन्दुस्तानी के पक्ष में थे. यह देखकर आश्चर्य होता है कि अपने आचार और विचार में गाँधी के प्रबल समर्थक होने के बावजूद राष्ट्रभाषा के मामले में शिवपूजन सहाय गाँधीजी के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे. 5 फरवरी 1941 को बिहार प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 17वें अधिवेशन का सभापतित्व करते हुए उन्होंने कहा था,  हिन्दी के जीते जी भाषा के क्षेत्र में हिन्दुस्तानी को पैर रखने का कोई अधिकार नहीं. मनगढ़ंत शब्दों का कोश बनाकर जो उसे हिन्दी का राष्ट्रभाषा- पद छीनने के लिए ललकारते हैं, उन्हें हिन्दी भी चुनौती देती है कि प्रतिस्पर्धा के अखाड़े में उतर आवें.  हिन्दी वालों के सामूहिक जागरण का कलरव अब दिग्दिगंत को गुंजाकर ही रहेगा. आजकल हिन्दी की शैली जो बिगाड़ी जा रही है, प्रारंभिक शिक्षा-प्रणाली पर धावा बोलकर हमारी संस्कृति के मर्म पर जो आघात किया जा रहा है, मनुष्य- गणना में दिन -दहाड़े जो हिन्दी की हत्या हो रही है, सब के सब हिन्दुस्तानी के ही चोंचले हैं. इनका मुँहतोड़ जवाब हमें देना है. ( रचनावली-2, पृष्ठ-333-334) इसी तरह वे अन्यत्र लिखते हैं, ऐसी स्थिति में हिन्दुस्तानी नामधारिणी किसी भाषा की आवश्यकता ही नहीं है.  हिन्दी स्वयं इतनी अधिक समर्थ है कि सभी प्रान्तों के निवासियों के विचार-विनिमय का माध्यम बन सके. बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रान्तों की तो कोई बात ही नहीं, हमारे मुसलमान भाइयों के पढ़ने -समझने योग्य हिन्दी भी लिखी जा सकती है और पहले भी लिखी जा चुकी है. अबतक हिन्दी भाषा अरबी, फारसी, तुर्की, अंग्रेजी, पोर्तुगीज आदि विदेशी भाषाओं के हजारों शब्दों को पचाकर पर्याप्त शक्ति अर्जित कर चुकी है. इस प्रकार वह मुसलमान भाइयों के साथ- साथ ईसाई और पारसी भाइयों के लिए भी सुबोध होने की पूरी योग्यता रखती है. ( रचनावली-3, पृष्ठ-152)

इस तरह वे इतने उदार तो हैं कि उन्हें हिन्दी में अरबी, फारसी, तुर्की आदि भाषाओं के शब्दों के आगमन से कोई परहेज नहीं है और मुसलमानों के लिए भी हिन्दी के इस्तेमाल को स्वीकार करते हैं, किन्तु पक्षधरता उनकी हिन्दी को हिन्दुत्व के साथ ही जोड़ने की है. वे लिखते हैं, यह काम तब तक होने का नहीं, जब तक हिन्दी के करोड़ो पृष्ठ-पोषकों के कानों में हिन्दी-हिन्दू-हिन्दुस्तानी, सब मिलि बोलो एक जबान के समान प्राचीन प्रतापी पद की ध्वनि नहीं गूँजती रहेगी.” ( वही, पृष्ठ- 151)

 आश्चर्य और भी बढ़ जाता है जब हम देखते हैं कि उनका गहरा लगाव प्रेमचंद से भी था. वही प्रेमचंद, जो भाषा के मामले में पूरी तरह गाँधी के विचारों के साथ खड़े थे. ऐसा लगता है कि परंपराप्रियता और अत्यंत धार्मिक प्रवृति के कारण उनमें यदा- कदा पुनरुत्थानवादी प्रवृति हिलोरें मारने लगती है, यद्यपि धार्मिक संकीर्णता और पाखंडों का वे लगातार विरोध भी करते रहे हैं.

बिहार राष्ट्रभाषा परिषद से जुड़ने से पहले शिवपूजन सहाय ने राजेन्द्र कालेज छपरा में अध्यापन भी किया था जबकि उनके पास कॉलेज में पढ़ाने के लिए निर्धारित विश्वविद्यालय की उपाधि नहीं थी. इसके लिए श्यामसुंदर दास और रामचंद्र शुक्ल जैसे मनीषियों ने अनुशंसा की थी.

आज़ादी के बाद स्थापित जिन संस्थाओं ने हिंदी में साहित्यइतिहाससंस्कृतिज्ञान-विज्ञान के सृजन को बढ़ावा देने का काम बड़ी मुस्तैदी से कियाउनमें 'बिहार राष्ट्रभाषा परिषद' पटना अग्रणी है. वर्ष 1950 में शिवपूजन सहाय नवस्थापित ‘बिहार राष्ट्रभाषा परिषद’ से जुड़े और अगले एक दशक में अपने अथक परिश्रम से उन्होंने परिषद को हिंदी की सबसे महत्त्वपूर्ण संस्थाओं में से एक बना दिया. यह आचार्य शिवपूजन सहाय के प्रयत्नों का ही नतीजा था कि परिषद ने अपनी स्थापना के दस वर्षों के भीतर ही रामावतार शर्माराहुल सांकृत्यायनवासुदेवशरण अग्रवालडॉक्टर मोतीचंद्रगोपीनाथ कविराजआचार्य परशुराम चतुर्वेदीअनंत सदाशिव अलतेकर जैसे विद्वानों की पुस्तकें प्रकाशित की. 

मध्य एशिया के इतिहास पर राहुल सांकृत्यायन द्वारा दो खंडों में लिखी गई बृहदाकार पुस्तक तथा उन्हीं के द्वारा संपादित व अनूदित 'दोहा-कोशऔर 'दक्खिनी हिंदी काव्यधाराजैसे ग्रंथ बिहार राष्ट्रभाषा परिषद से ही प्रकाशित हुए. पुस्तकों के प्रकाशन के साथ ही आचार्य शिवपूजन सहाय ने परिषद के तत्वाधान में व्याख्यानमालाएँ भी आयोजित कीं. हजारीप्रसाद द्विवेदी की पुस्तक ‘हिंदी सहित्य का आदिकाल’ परिषद में दिए गए व्याख्यानों का ही सम्पादित रूप है. 

परिषद ने बिहार में प्राचीन हस्तलिखित पोथियों की खोज का महत्त्वपूर्ण कार्य भी शुरू किया. उल्लेखनीय है कि हिंदी -प्रदेश में यह कार्य हिंदी साहित्य सम्मेलन और काशी नागरी प्रचारिणी सभा कई दशकों से कर रहे थे. परिषद द्वारा किए गए इस खोज-कार्य का विवरण छह खंडों में प्रकाशित किया गया. परिषद ने जहाँ एक ओर कथासरित्सागर का हिंदी अनुवाद प्रकाशित कियावहीं रंगनाथ रामायण (तेलुगु) और कम्ब रामायण (तमिल) के हिंदी अनुवाद भी छापे हैं. साथ हीपरिषद द्वारा शोध पत्रिका (परिषद पत्रिका) का भी प्रकाशन किया गया.     

 ‘हिंदी सहित्य और बिहार’ ग्रंथमाला भी शिवपूजन जी की ही संकल्पना का फल थी. इसके आकार ग्रहण करने के दौरान उनके अनवरत संघर्ष का उल्लेख करते हुए कर्मेन्दु शिशिर ने लिखा है, घर में दोनो लड़के बेरोजगार थे. मगर एक ही चिन्ता थी, परिषद के निषेध और अपमान के बावजूद हिन्दी साहित्य और बिहार पूरा हो जाए. एक दशक से भी कम समय मिला था. परिषद का पुस्तकालय बनाया. दूर- दराज गाँवों में जाते. घुटने भर पानी पार कर माथे पर पुस्तकों का बंडल लिए स्वयं सामग्री जुटाकर पुस्तकालय को दुर्लभ बनाया. बिहारी भाषाओं, आदिवासी भाषाओं के लोकगीत, संस्कारगीत और लोक कथाओं को जमा कराया. कृषि संबंधी शब्दों का चयन, लोकोक्तियाँ, मुहावरे, पहेलियाँ जमा करायीं. तमाम मठों से संत साहित्य जमा किया.  गद्यकारों की ग्रंथावलियाँ जमा कराईं. बौद्ध क्षेत्र बिहार पर विपुल सामग्री. ( उपर्युक्त, पृष्ठ-37) हिन्दी साहित्य और बिहार पर काम करते हुए ही वे दिवंगत भी हुए. कर्मेन्दु शिशिर के शब्दों में, एक दिन बरसात में भीगते लौटे. पैदल थे. बीमार पड़े. बेहोश हुए. टीबी के पुराने मरीज. बेहोशी के बाद पटना अस्पताल में अंतत: दिवंगत हुए. निधन के बाद दूसरा खंड छपा. सहायक का नाम भी चढ़ा. भूमिका से उनका नाम हटा. तीसरे खंड से पूरी तरह उनका ही नाम हटा दिया गया. परिषद उनकी जुटाई सामग्री को प्रभावशालियों द्वारा संपादित कराती-छपाती रही. फिर भी, आज तक पूरी सामग्री नहीं छपी है. शिवपूजन जी ने हिन्दी में अकूत भंडार खड़ा कर दिया. ( उपर्युक्त, पृष्ठ-38)

शिवपूजन सहाय साहित्यकारों में बेहद लोकप्रिय थे. उनकी लोकप्रियता का एक प्रमाण यह भी है कि उनके निधन के बाद प्रकाशित साहित्य के विशेषांक में लेखको के साथ हुए पत्राचार के जो विवरण छपे हैं, उसमें सात हजार सात सौ बहत्तर पत्रों की संख्या दर्ज है और नीचे संपादकीय टिप्पणी में कहा गया है कि, आचार्य शिवजी के संग्रह में विभिन्न साहित्यकारों से प्राप्त इस प्रकार के और भी अनेक पत्र हैं. प्रस्तुत सूची दिग्दर्शन मात्र है. ( उद्धृत, उपर्युक्त, पृष्ठ-67)

गैर-हिन्दीभाषी व्यक्तियों के हिन्दी -प्रेम की सराहना शिवपूजन जी बड़े उत्साह के साथ करते थे. एक मुसलमान सज्जन का हिन्दी प्रेम ( साहित्य, अक्टूबर 1957) आंध्र प्रदेश हिन्दी-विद्यार्थी सम्मेलन ( साहित्य जनवरी 1958), हिन्दी में प्रूफ रीडिंग की कला,( साहित्य अपैल 1951) हिन्दी के शब्दों की एकरूपता ( साहित्य, अप्रैल 1951 ) जैसे अनेक लेख हिन्दी के प्रति उनकी निष्ठा के परिचायक हैं. वे देशभर की हिन्दी- संस्थाओं की गतिविधियों की जानकारी रखते थे और उनके बारे में समय- समय पर टिप्पणियाँ प्रकाशित करते रहते थे.

आचार्य शिवपूजन सहाय मुख्य रूप से पत्रकार हैं. उन्होंने मारवाड़ी सुधार, ‘मतवालामाधुरीआदर्शसमन्वयमौजीगोलमालउपन्यास-तरंगबालकगंगाजागरणहिमालय तथा साहित्य जैसी पत्रिकाओं का संपादन किया है. देहाती दुनिया उनका चर्चित आंचलिक उपन्यास  है, विभूति कहानी संग्रह है, ग्राम सुधार तथा अन्नपूर्णा के मंदिर में उनके ग्राम्य-विकास पर केन्द्रित लेखों के संग्रह हैं, वे दिन वे लोगबिम्ब प्रतिबिम्बस्मृतिशेष उनके संस्मरण हैं, मेरा जीवन आत्मकथा है तथा राष्ट्रभाषा और हिन्दी उनकी भाषा संबंधी लेखों का संग्रह है जो उनके निधन के बाद प्रकाशित हुआ. उन्होंने भीष्मअर्जुनमाँ के सपूतसंसार के पहलवानअमर सेनानी वीर कुँवर सिंहअपना देश महानखूँटा पंडित जैसी कृतियों का सृजन बच्चों को ध्यान में रखकर किया है. इसके अलावा उन्होंने द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ राजराजेश्वरी ग्रंथावलीरजत-जयंती स्मारक ग्रंथआत्मकथा ( राजेन्द्र प्रसाद)राजा कमलानंद सिंह ग्रंथावली : सरोज ग्रंथावली,  अयोध्याप्रसाद खत्री स्मारक ग्रथबिहार की महिलाएं,  हिन्दी साहित्य और बिहार, खंड-1, तथा खंड-2, उर्दू शायरी और बिहार ( श्री रजा नकवी)’, मंगल कलश ( कहानी संग्रह), गद्य कलश ( निबंध संग्रह), संतरूपकला दाससारिका ( कहानी संग्रह) तथा साहित्य सरिता जैसी कृतियों का संपादन किया है.

जन्मदिन के अवसर पर हम हिन्दी भाषा और पत्रकारिता के क्षेत्र में आचार्य शिवपूजन सहाय के महान योगदान का स्मरण करते हैं और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं.

( लेखक कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर और हिन्दी विभागाध्यक्ष हैं.)

3 झिलमिल.jpg

 पत्रिका 'जय विजय' के अगस्त 2021 अंक का लिंक प्रेषित है. आप इस लिंक को क्लिक करके पत्रिका को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.

https://drive.google.com/file/d/1w52-bgXimU__J-qLqjnkPTMrlEqWooG4/view?usp=sharing

-----------------------------------------------------------------

सराहनीय है पहल,पर कैसे होगी सफल ?


वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई

--
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारकाविश्व वात्सल्य मंच

murarkasampatdevii@gmail.com  

लेखिका यात्रा विवरण

मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

मो.: 09703982136--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें