विश्व वात्सल्य
मंच ने किया छात्रवृत्ति का वितरण
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में DON BOSCO इंस्टिट्यूट ऑफ़
इंजीनियरिंग, हावड़ा, (कोलकाता), प्रिंसटोन हाई स्कूल, सैदाबाद, हैदराबाद, एवं श्रीमती दुर्गाबाई
देशमुख वूमेंस टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में छात्रवृत्ति का वितरण किया जा
रहा है।
आज यहां संस्था
की संस्था पिका अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका
द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों
में छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा है। संपत देवी मुरारका ने कहा
कि शिक्षा हर सफल व्यक्ति के लिए आवश्यक है। बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही
हैं, इसलिए विश्व वात्सल्य मंच आर्थिक सहयोग
प्रदान कर प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबंध है। इसी क्रम में DON BOSCO इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग, 153, फोरशोर मार्ग, हावड़ा-711101 (कोलकाता), मैं संतोषी गुप्ता जो CET
की तीसरे वर्ष
की पढ़ाई कर रही है उसकी शिक्षा हेतु मंच द्वारा ₹ 30000 का चेक डाक द्वारा कोलकाता प्रेषित किया गया।
प्रींसटोन हाई स्कूल,
16-2-751/93/F/6/B, साईं राम कॉलोनी
गड्डी अन्नाराम,
सैदाबाद, दिलसुखनगर, हैदराबाद-60.
के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। संपत देवी
मुरारका के नेतृत्व में स्कूल की प्रभारी सुसेन को छात्रवृत्ति से संबंधित दो
छात्रों मल्लेश एवं वी. सूर्या जो 9 वीं कक्षा के छात्र हैं के लिए ₹ 17600 का चेक सौंपा गया। अवसर पर हाई स्कूल की वी. किरण कुमार उपस्थित थीं। श्रीमती
दुर्गा बाई देशमुख वूमेंस टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, ( तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान), 8-3-222, यूसुफ़गुड़ा मैन रोड, स्टेटहोम बस स्टॉप के पास, वेंगलराव नगर, मधुरा नगर, हैदराबाद, की छात्रा श्वेता जो
पॉलिटेक्निक की शिक्षा ग्रहण कर रही है, ऑनलाइन शिक्षा हेतु उसे कोषाध्यक्ष सीता
अग्रवाल के निवास पर मोबाइल एवं परिधान का वितरण किया गया। इसमें लक्ष्मी, पद्मलता जड्डू, भारती एवं मनोज अग्रवाल (अमेरिका} का विशेष सहयोग , राजेश मुरारका, सीता
अग्रवाल एवं सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित कर
उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर संपत देवी
मुरारका, उपाध्यक्ष एम. दीपिका, राजेश मुरारका, सह सचिव गीता अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष प्रतिभा कुमार, कार्यकारी सदस्य पद्मलता जड्डू उपस्थित थें। गीता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित
किया|
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण,
मीडिया प्रभारी,
हैदराबाद.
मो.नं.09703982136.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें