बुधवार, 6 जनवरी 2021

विश्व वात्सल्य मंच मंच ने किया कृत्रिम अंग का वितरण








विश्व वात्सल्य मंच मंच ने किया कृत्रिम अंग का वितरण

विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादएवं श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के सहयोग से नारायण सेवा संस्थान (ट्रस्ट) हैदराबाद शाखा के तत्वावधान में नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का विशाल आयोजन काचीगुड़ा स्थित श्याम मंदिर में किया गया।

        आज यहां संस्था की संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ ब्लॉगर श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्याम मंदिर के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवालट्रस्टी राजकुमार विगविश्व वात्सल्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारकाप्रधान सचिव राजेश मुरारकालव फॉर काऊ फाउंडेशन के ट्रस्टी रिद्धिश रमेश जागीरदारतेलंगाना मराठी समाज के मंत्री लक्ष्मीकांत शिंदेनारायण सेवा संस्थान की उपाध्यक्ष अलका चौधरी मंचासीन थें। 

     संस्था की ओर से मंचासीन अतिथियों का अंग वस्त्र एवं टोपी पहनाकर सम्मान किया गया| वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। नरेश कुमार डाकोतिया ने कहा कि उन्हें यह जानकर अति प्रसन्नता ही नहीं बल्कि गौरव महसूस हो रहा है कि संस्था चिकित्सा जांच शिविर व सर्जिकल शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों को ट्राई साइकिलवैशाखी

केलिपर्स निशुल्क में मुहैया कराती है। श्रीमती संपत देवी मुरारका ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। नारायण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य नि:संदेह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में भागवत के सन्दर्भ में गये थे तब मार्च  2017 के दिन हम सभी, उदयपुर में अस्पताल और मरीजों को देखकर हमारा मन द्रवित हो गया था। कैलाश जी से भी मिलकर अच्छा लगा और उनसे काफी चर्चा भी हुई थी। कैलाश जी ने कहा था कि संस्था द्वारा चयनित दिव्यांगों का ऑपरेशनरहना-खानाइलाजदवाइयाँ और फिजियोथैरेपी सब कुछ नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता हैसाथ ही एक अटेंडर हेतु रहने-खाने की निशुल्क व्यवस्था की जाती है।

      मंच की ओर से जनवरी 2020 को कृत्रिम अंग हेतु 75000 का चेक नारायण सेवा संस्थानउदयपुर को भेंट स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सीता अग्रवालअध्यक्ष संपत देवी मुरारकाप्रधान सचिव राजेश मुरारकासह सचिव गीता अग्रवाल, स्निग्धा योतिकर, पद्मलता जड्डू, एम.दीपिका, प्रतिभा, जया लक्ष्मी एवं अन्य उपस्थित थे। गीता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें