इंटरनेट के 10 में से 7 यूजर ग्रामीण भारत से !
( बिजनेस स्टेंडर्ड दि.19/8/2016 में प्रकाशित समाचार )
इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के कारण वर्ष 2020 तक ग्रामीण भारत में इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 73 करोड़ तक पहुंच सकती है. नैसकॉम और अकामाई टेक्नोलॉजी की एक संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट के करीब 10 नए उपयोगकर्ताओं में से 7 का संबंध ग्रामीण क्षेत्रों से होगा. वर्तमान में भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या करीब 40 करोड़ है. लेकिन अगले 30 करोड़ नए उपयोगकर्ताओं में से 75 फीसदी ग्रामीण भारत से जुड़ें होंगे. साथ ही इतनी ही संख्या में लोग स्थानीय भाषा में डेटा का इस्तेमाल करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के बाद इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में भारत का स्थान आता है. वैश्विक रूप से वर्ष 2020 तक करीब दुनिया की आधी जनसंख्या के पास इंटरनेट उपलब्ध होगा. नैसकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने कहा कि भारत इंटरनेट उपभोग में पहले ही अमेरिका से आगे निकल गया है और वैश्विक रूप से दूसरे स्थान पर है. वर्ष 2020 तक यह देश के और दूरदराज के भूभागों में फैलेगा जिससे हर किसी के लिए और अवसर पैदा होंगे.
- जवाहर कर्णावट
मुंबई ,
+91 75063 78525
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी
मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें