विश्व वात्सल्य मंच
एवं
कादम्बिनी क्लब, हैदराबाद
के संयुक्त तत्त्वावधान में
श्रीमती संपत देवी मुरारका कृत “यात्रा
क्रम-तृतीय भाग”
पर परिचर्चा
शनिवार दि. 9 मई 2015, शाम 5 बजे से
श्री कृष्णदेवराया आंध्र-भाषा निलयम, सुलतान बाजार, हैदराबाद
के सभागार में आयोजन किया जाएगा
मुख्य
अतिथि :कविता वाचकनवी
(इंग्लैण्ड, रहेंगी)
विशेष
अतिथि :राधेश्याम शुक्ल
(संपादक : भास्वर भारत)
विशेष
अतिथि :श्री वेणुगोपाल भट्टड़
(सुप्रसिद्ध
हास्य-व्यग्य-हायकु सम्राट)
सम्माननीय
अतिथि :शुभदा वांजपे
(अध्यक्ष, हिंदी विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय)
सम्माननीय
अतिथि :विजयलक्ष्मी काबरा
(पूर्व पार्षद)
अध्यक्षता :ऋषभदेव शर्मा
(अध्यक्ष,उच्च शिक्षा शोध संस्थान, द.भा.हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद)
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अहिल्या मिश्र एवं डॉ.मदनदेवी पोकरणा
यात्रा क्रम-तृतीय भाग, पर अपने विचार रखेंगे | कादम्बिनी क्लब की कार्यकारी
संयोजिका मीना मूथा कार्यक्रम का संचालन करेगी | प्रथम चरण के बाद दुसरे चरण में
काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा |
विश्व वात्सल्य मंच के प्रधान सचिव राजेश
मुरारका इस कार्यक्रम के संयोजक, सभी अतिथियों का स्वागत करेंगे | अध्यक्ष, संपत देवी मुरारका आभार
व्यक्त करेंगी | सभी साहित्यकारों, अनुरागियों एवं विद्वानों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में
पधारकर इसकी गरिमा बढ़ाने का कष्ट करें |
राजेश मुरारका
प्रधान सचिव, विश्व वात्सल्य मंच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें